(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sharukh Interview: पठान रिलीज से पहले शाहरुख खान का ये मजेदार इंटरव्यू, कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिया
Shahrukh Khan Movie: शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें पहली तारीख को काम करना अच्छा लगता है क्योंकि ऐसा लगता है कि जिसने पहली तारीख को काम किया वह साल भर काम करता रहेगा.
Shahruk Khan Interview: शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए आज का दिन काफी खास है. आज उनका लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. दरअसल, आज उनकी चर्चित फिल्म पठान रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म कई मायनों में खास है. एक तो इससे शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इसके गाने बेशर्म रंग की वजह से यह पिछले 1 महीने से विवादों में रही है. इसके बायकॉट को लेकर बड़ा कुनवा लगातार कैंपेन चला रहा है.
पर इन सबके बीच किंग खान के लाखों और करोड़ों फैन बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. इस इंतजार के बीच आज हम आपके लिए लाए हैं शाहरुख खान का एक पुराना और मजेदार इंटरव्यू. इसके जरिये आप शाहरुख खान की उन बातों को भी जानेंगे जिनके बारे में पहले शायद ही आम लोग जानता हो, तो चलिए आपके सामने इंटरव्यू की कुछ झलकियां रखते हैं.
"नहीं लगता स्टारडम जाने का डर"
जब शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या आपको स्टारडम खोने का डर नहीं लगता, तो उन्होंने इसका जवाब हंसते हुए न में दिया. वह कहते हैं अब तो स्टार होने की आदत से हो गई है. 25 साल से ज्यादा हो चुका है. खुदा ने बहुत दिया है. इसलिए न कोई डर लगता है और न कोई खौफ. वह कहते हैं दिमाग में एक बात ये भी रहती है कि जब दिल्ली से निकलकर मुंबई गया था तब कुछ भी साथ नहीं था. मां-बाप नहीं थे, एक बहन थी जो बीमार थी. मुझे मालूम नहीं था कि मुंबई में कैसे काम करना है. फिल्मों का सिस्टम भी पता नहीं था. पर इन सबके बाद भी पता भी नहीं चला कि ये 25 साल कब निकल गए.
1500 रुपये की मिली थी सैलरी
अपने संघर्ष और सफलता पर वह कहते हैं मुंबई जेब मे 1500 रुपये लेकर गया था. यह पैसे तब फौजी सीरियल की सैलरी के रूप में मिली थी. मुझे ऐसा लगता है कि अगर आज आप वो 1500 रुपये भी वापस ले लें, तो भी इस समय तक मुझे जो इतना मिला है, उसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता है.
काजोल के साथ अच्छे रिश्तों के पीछे ये है वजह
काजोल के साथ इतनी अच्छी दोस्ती के बाद भी गॉशिप न होने के पीछे के कारण पर शाहरुख खान कहते हैं कि हम दोनों आम लोगों की तरह हैं, इसलिए हमारे बीच अच्छी ट्यूनिंग है. हम 17-18 साल से ही एक-दूसरे को जानते हैं. हमारे बीच कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ, इसलिए लोगों को भी नहीं दिखता. हम फिल्म के सेट पर भी खूब हंसी मजाक करते हैं. हम पहली बार बाजीगर की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे से मिले थे.
'1 जनवरी को काम करना लगता है अच्छा'
शाहरुख ने एक और दिलचस्प बात बताई. वह कहते हैं कि मुझे 1 जनवरी से शूटिंग की शुरुआत अच्छी लगती है. मैं पहली तारीख को इसलिए काम करता हूं, क्योंकि ऐसा लगता है कि जिसने पहली तारीख को काम किया वह साल भर काम करता रहेगा. वह कहते हैं कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए टेक्नोलॉजी में इनोवेशन जरूरी है. वह अपनी लाइफ में भी लाने की कोशिश मैं करता रहता हूं. मेहनत और पैशन से काम करने पर भरोसा है. अगर आप इन दोनों चीज से काम करेंगे तो सक्सेस जरूर होंगे.
इस चीज से लगता है डर
जब शाहरुख से पूछा गया कि आप किसी चीज से डरते हैं तो उन्होंने काफी मजेदार बात बताई. वह कहते हैं कि मुझे एक बात से बहुत डर लगता है और यह डर बचपन से है. मुझे हमेशा यही डर रहता है कि अगर मैं हाथ फैलाऊंगा तो कोई हाथ काट देगा. अब भी बाहर जाता हूं और कोई हाथ फैलाने को कहता है तो यही लगता है कि हाथ फैलाऊंगा तो कोई इन्हें काट देगा.
दिल्ली आने पर जरूर करते हैं ये काम
शाहरुख खान कहते हैं मैं दिल्ली में जब भी आता हूं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. मैं दिल्ली आने पर अपने मां-बाप की मजार पर जाकर देर रात दुआ भी पढ़ता हूं. मेरी मम्मी को लगता था कि मैं दिलीप कुमार जैसा लगता हूं, यह उस वक्त आम था. आज के वक्त में मां को लगता है कि उनका बेटा शाहरुख खान जैसा है.
अपने पर हंसते हैं और मजाक उड़ाते हैं
शाहरुख कहते हैं कि मैं हमेशा यही मानता हूं कि औरत की मांग पहले हो. मैं कभी छोटी बातों को दिल से नहीं लगाता. मैं अपने पर हंस सकता हूं, मैं अपने काम का मजाक उड़ा सकता हूं. मुझे विश्वास है कि मैं दिल वाले का मजाक उड़ाता हूं तो दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे का महत्व कम नहीं हो जाएगा.
फिल्म फ्लॉफ होने पर बाथरूम में जाकर रोते हैं
शाहरुख ऑप्शन पर बात करते हुए कहते हैं कि पहले पोजिशन ऑफ चॉइस में जाओ फिर चॉइस करो. बैठे बैठे चॉइस करने से कोई फायदा नहीं, जब आपके पास है ही नहीं तो चॉइस कैसे. मैं हमेशा इसे फॉलो करता हूं. फिल्म न चलने पर क्या करने के जवाब में उन्होंने बताया कि वह कुछ देर रोते हैं. इसके लिए वह बाथरूम में जाते हैं और अंदर रोते हैं ताकि किसी को पता न चले. वह कहते हैं कि क्रिस गेल ने मुझे सिखाया था कि शावर में जाकर रोओ तो पता भी नहीं चलता.
फैंस के हर गिफ्ट्स को संभालकर रखता हूं
फैन के प्यार को लेकर शाहरुख कहते हैं कि जन्मदिन पर तरह-तरह के गिफ्ट फैंस भेजते हैं. मैं इन गिफ्ट्स को संभालकर रखता हूं. इनमें ऐसे गिफ्ट भी होते हैं जिनका यूज नहीं करुंगा और मेरे लिए किसी भी तरह से काम के नहीं होते, इसके बाद भी मैं.सभी गिफ्ट को संभालकर रखता हूं. मेरे घर में एक कमरा ऐसे गिफ्ट से ही भरा पड़ा है.
ये भी पढ़ें