नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एनडीए की सरकार पर निशाना और कहा कि इस सरकार के पास न तो प्रवासी मजदूरों का डाटा है और न ही किसानों की आत्महत्या के बारे में कोई आंकड़ा है. उन्होंने एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें कथित तौर पर एनडीए का मलतब- नो डाटा एबलेबल लिखा है. यानी कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. शशि थरूर के अलावा इस फोटो को टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी शेयर किया है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया, “प्रवासी मजदूरों को लेकर कोई डाटा नहीं, किसानों की आत्महत्या पर कोई डाटा नहीं, राजस्व प्रोत्सहान को लेकर गलत आंकड़े, कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर अस्पष्ट डाटा, जीडीपी को लेकर धुंघले आंकड़े- इस सरकार ने NDA को नया अर्थ दिया है."
बता दें कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिन एक सांसद ने सरकार से सवाल किया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में लागू किए गए 68 दिनों के लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूरों की मौत हुई? इस सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने जवाब दिया कि इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. चूंकि इस तरह का डेटा नहीं जुटाया गया था.
इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, “मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं. तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पर असर ना हुई, उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई.”