Congress President Election: 'अंतरात्मा की आवाज सुनकर करें वोट'- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग से पहले थरूर की आखिरी अपील
Shashi Tharoors Appeal: शशि थरूर ने कहा कि कल (17 अक्टूबर) जब आप गुप्त मतदान के लिए उस बूथ पर खड़े होंगे, तो वहां यही साहस दिखाते हुए और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए बदलाव के लिए वोट कीजिए.
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) में मतदान से पहले शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पहले डेलिगेट्स से आखिरी अपील (Appeal) की है. उन्होंने कहा, "पार्टी का हर कार्यकर्ता और इस देश का हर नागरिक आपके जवाब का इंतजार कर रहा है. पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, "मैं पार्टी में विकेंद्रीकरण, आधुनिकीकरण और उसे अधिक समावेशी बनाने का सपना देखता हूं. मैं बहुत आशावादी हूं. क्योंकि मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी के मूल में साहस है. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता साहसी है."
"कांग्रेस ने पहले भी परिवर्तन को अपनाया है"
शशि थरूर ने कहा कि जैसे कि मैं देख रहा हूं, कांग्रेस पार्टी जब-जब समय और स्थिति ने मांग की, तब-तब परिवर्तन को अपनाया. उन्होंने कहा कि साल 1991 में हमने एक नई आर्थिक प्रणाली को अपनाया, 60 और 70 के दशक में हमने हरित क्रांति को अपनाया और 1984 में कठिन परिस्थितियों में अपनी पार्टी के बड़े नेता को खोने के बाद, हमने राजीव गांधी के रूप में लाए गए पीढ़ीगत परिवर्तन को अपनाया. कई लोगों ने महसूस किया होगा कि इनमें से प्रत्येक उदाहरण में परिवर्तन की वजह से ही पार्टी मजबूत बनी रही.
"अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए बदलाव के लिए वोट कीजिए"
कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने कहा कि कल (17 अक्टूबर) जब आप गुप्त मतदान के लिए उस बूथ पर खड़े होंगे तो वहां यही साहस दिखाते हुए और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए बदलाव के लिए वोट कीजिए. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप ना केवल अपने वोट का, बल्कि अपने साहस की विरासत का भी इस्तेमाल करेंगे. मुझे आशा है कि आप सब यह धर्म बखूबी निभाएंगे. जय हिंद, जय कांग्रेस.
सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए होगा मतदान
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर का चुनावी मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ है, जिसके लिए कल (17 अक्टूबर) को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस समितियों (PCC) के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि गुप्त मतदान के जरिये पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर मतदान होगा. वहीं, कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: क्या गांधी परिवार का अध्यक्ष न होना कांग्रेस के लिए अच्छा होगा? जानिए खड़गे का जवाब
MP News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत जोड़ो यात्रा की वजह से मोहन भागवत को जाना पड़ा मदरसा-मस्जिद