नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की बैठक की. उन्होंने अपील की कि देश के पेशवरों के साथ कांग्रेस को जोड़ें और उनकी आवाज को राजनीति और नीति निर्माताओं तक पहुंचाएं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इस नई अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए हैं.
राहुल ने ट्वीट कर लोगों से अपील की
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमने ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया है. हमने देश के प्रोफेशनल लोगों को आमंत्रित किया और चाहते हैं कि उनकी आवाज देश की राजनीति और नीति निर्माताओं तक पहुंचाई जाए.’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘खुशी है कि शशि थरूर और मिलिंद देवड़ा ने प्लेटफॉर्म तैयार किया ताकि काम कर रहे प्रोफेशनल लोगों की आवाज राजनीति में उठाई जा सके.’’
इस नए संगठन से जुड़ी जानकारी शशि थरूर ने अपने फेसबुक पर दी.
शशि थरूर ने कहा है कि हमलोग मिलजुल कर काम करेंगे. ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस को लेकर शशि थरूर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की, ''अगर आपके पास संगठनात्मक और प्रबंधन क्षमता है...आप समाजिक न्याय और समानता में विश्वास करते हैं तो हमें आपकी जरूरत है.''