Congress President Election: ‘आप समर्थन देखेंगे’, कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस के बीच थरूर का दावा, 30 सितंबर के बाद साफ होगी तस्वीर
Congress President Election: शशि थरूर ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने में रुचि रखते हैं, लेकिन तस्वीर नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख के बाद ही साफ होगी.
![Congress President Election: ‘आप समर्थन देखेंगे’, कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस के बीच थरूर का दावा, 30 सितंबर के बाद साफ होगी तस्वीर Shashi Tharoor claims amidst race for Congress President's post, picture will be clear after September 30 Congress President Election: ‘आप समर्थन देखेंगे’, कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस के बीच थरूर का दावा, 30 सितंबर के बाद साफ होगी तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/11/20110956/1-even-our-chhillar-has-become-miss-world-shashi-tharoor-tweets.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress President Election: कोई कुछ भी कहे लेकिन "यू विल सी द सपोर्ट" की बात कह कर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने जता दिया है कि वह कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद पाने के लिए कितने उत्साहित हैं. थरूर ने कहा कि उनकी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने में खासी दिलचस्पी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव की असली तस्वीर 30 सितंबर के बाद ही साफ होगी. जैसे-जैसे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नजदीक आ रहा है इसे लेकर तस्वीर भी धीरे-धीरे साफ हो रही है.
शशि थरूर के मुकाबले में कांग्रेस के अनुभवी और दिग्गज नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खड़े हैं. राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि उनका परिवार इस चुनाव में दावेदारी नहीं पेश करेगा. अब ये तो चुनाव का दिन ही बताएगा कि शशि थरूर का ये कहना कि "आप समर्थन देखेंगे" कितना रंग लाता है, लेकिन उनकी दाद देनी होगी कि वह इस पद के लिए अपनी दावेदारी के लिए खासे आशावान हैं. सोमवार को उन्होंने ये दावा कर डाला है कि उन्हें देश भर से समर्थन है.
राहुल से मुलाकात और पुरजोर दावा
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें एआईसीसी (AICC) अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है. दरअसल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर और उस पर जीत को लेकर अनुभवी नेता अशोक गहलोत का नाम ही आगे दिख रहा है. लेकिन अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan Chief Minister) अशोक गहलोत की पार्टी के शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. राजस्थान सीएम की कुर्सी या अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी इस पर फैसला होना अभी बाकी है. इसी बीच थरूर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी मुलाकात की. राहुल से यह मुलाकात उन्होंने उत्तर केरल के पलक्कड़ के पट्टांबी में भारत जोड़ी यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के मौके पर की. हालांकि थरूर ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी क्योंकि राहुल गांधी उनके गृह जिले में थे. इस दौरान ही शशि थरूर ने कहा कि आप समर्थन देखेंगे.
मेरा नामांकन खोल देगा राज
शशि थरूर ने कहा, "जब मैं अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा तो आप उस समर्थन को देखेंगे जो मुझे मिलता है. अगर मुझे अधिकांश राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता है तो मैं चुनाव मैदान में रहूंगा. देश के कई हिस्सों के कई लोगों ने मुझसे इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है." कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनकी उम्मीदवारी पर एक सवाल के जवाब में थरूर ने पत्रकारों से कहा कि वह चुनाव लड़ने में रुचि रखते हैं, लेकिन तस्वीर नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर के बाद ही साफ होगी.
तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के सांसद शशि थरूर को पिछले शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय से चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म मिला था. थरूर ने ने कहा कि एक उम्मीदवार को विश्वास के साथ चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे फॉर्म मिल गया है. मैं लोगों से मिल रहा हूं और उनसे बात कर रहा हूं." यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव लड़ने में उन्हें नेहरू-गांधी परिवार का समर्थन है. इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, "उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका के साथ इस मामले पर चर्चा की थी, और "और तीनों ने सीधे मुझसे कहा है कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है". शशि थरूर ने चुनाव लड़ने के लिए केरल (Kerala) में पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्थन का भी दावा किया.
सोनिया गांधी से भी की थी मुलाकात
शशि थरूर ने बीते सोमवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी और चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह चुनावों में 'तटस्थ' रहेंगी. सोनिया गांधी ने अधिक लोगों के चुनाव लड़ने के विचार का स्वागत किया था. सोनिया गांधी ने इस धारणा को भी खारिज कर दिया था कि चुनाव में एक "आधिकारिक उम्मीदवार" होगा. पार्टी की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 1 अक्टूबर है, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है.
उम्मीदवारों की आखिरी सूची 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन नतीजों का एलान कर दिया जाएगा. चुनाव में 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि वोट देंगे. कांग्रेस पार्टी में आखिरी बार नवंबर 2000 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था. जितेंद्र प्रसाद (Jitendra Prasada) 2000 में सोनिया गांधी से हार गए थे और उससे पहले, सीताराम केसरी (Sitaram Kesri) ने 1997 में शरद पवार (Sharad Pawar) और राजेश पायलट (Rajesh Pilot) को इस पद पर हराया था.
ये भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)