Shashi Tharoor English: कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अंग्रेजी के तो सभी कायल हैं. सोशल मीडिया पर कभी-कभी इसकी झलक मिल जाती है जब वे कुछ ऐसे शब्द इस्तेमाल कर देते हैं, जिसे समझने के लिए डिक्शनरी की जरूरत पड़ जाती है. शशि थरूर की अंग्रेजी को लेकर मजाक में कहा जाता है, कि उन्हें पढ़ना है तो डिक्शनरी लेकर बैठिए. शशि थरूर की धाकड़ अंग्रेजी वाला ये मजाक असल में हो गया जब एक शख्स उनके कार्यक्रम में उन्हें सुनने गया तो डिक्शनरी साथ लेकर पहुंचा.


सामने आया वीडियो


कांग्रेस नेता शशि थरूर नगालैंड में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शशि थरूर को सुनने आया शख्स डिक्शनरी लिए हुए बैठा दिख रहा है. एक ट्विटर यूजर @rlungleng ने इस वीडियो को शेयर किया है.


26 फरवरी को ट्विटर पर शेयर वीडियो में दिखा कि शख्स कार्यक्रम के दौरान डिक्शनरी गोद में रखे हुए है. वहीं, शशि थरूर सामने मंच पर बैठे दिख रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि "नागालैंड में किसी ने डॉ. शशि थरूर को सुनने के लिए सचमुच मेरे शो में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ला दी. डिक्शनरी साथ ले आने को मैं तब तक सिर्फ एक मजाक ही समझता था जब तक मैंने इसे नहीं देखा."






सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो


शेयर किए जाने के बाद वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह संख्या बढ़ ही रही है. कई सारे यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शेयर किया जा रहा है.


अंग्रेजी के ये शब्द पढ़े हैं आपने?


शशि थरूर सोशल मीडिया पर कई बार कठिन शब्द लिख चुके हैं. ऐसा ही एक शब्द उन्होंने बीते साल मई में इस्तेमाल किया था- Quomodocunquize. इसका मतलब भी उन्होंने बताया था. इस शब्द का मतलब होता है- किसी भी कीमत पर पैसा बनाना.


Quockerwodger- ये शब्द शशि थरूर ने 20 अप्रैल, 2022 को ट्वीट किया था. इसका मतलब लकड़ी का तोता है. इसमें उन्होंने सरकार पर तंज कसा था, जिसका मतलब था कि ऐसा नेता जो किसी के इशारे पर काम करे.


floccinaucinihilipilification- ये शब्द हम तो नहीं पढ़ सकते. वैसे शशि थरूर ने इसका मतलब भी बताया था. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक, इसका अर्थ ‘व्यर्थ की चीजों के बारे में विचार करने की आदत’ होता है.


यह भी पढ़ें- मेघालय में नहीं चला मोदी मैजिक, दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर रही बीजेपी, एग्जिट पोल का आंकड़ा चौंका रहा