Shashi Tharoor Injured: तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) संसद भवन (Parliament) में गिरकर घायल हो गए. सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर बताया उन्होंने आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और अब उनका इलाज चल रहा है. थरूर ने यह भी कहा कि संसद में उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया था और गिरने के दौरान उनके पैर में मोच आ गई. 


सांसद ने ट्विटर पर लिखा, "कल संसद में एक सीढ़ी नीचे जाते समय मेरा पैर फिसल गया और मोच आ गई. कुछ घंटों तक कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन फिर दर्द और बढ़ गया और मुझे अस्पताल जाना पड़ा. मैं अब अस्पताल में हूं. आज संसद नहीं आ सकता. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है."


तवांग मामले में सरकार को घेरा


बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और शशि थरूर भी सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. थरूर ने तवांग के मामले में सरकार को निशाने पर भी लिया. थरूर ने बुधवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प में सरकार ने 'छोटा बयान' दिया और उसके साथ कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया जो लोकतांत्रिक बात नहीं है.






'यह लोकतंत्र नहीं है'


थरूर ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, "बिना किसी स्पष्टीकरण के एक छोटा बयान दिया गया तथा दूसरों के सवालों या विचारों को सुना भी नहीं गया. यह लोकतंत्र नहीं है." उन्होंने कहा, "हम यह कहते आ रहे हैं कि संसद इसी (चर्चा) के लिए है. इस तरह के मामलों में सरकार को भारत की जनता के प्रति जवाबेदह होना चाहिए." थरूर का कहना था कि सरकार को पूरी स्थिति बतानी चाहिए और कुछ सवालों के जवाब देने चाहिए.


ये भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 100 के पार! सुशील मोदी ने सरकार पर आंकड़ा छिपाने का लगाया आरोप