Congress Election: लोकसभा सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि वह मध्यप्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के तरफ से किए गए स्वागत से बहुत खुश हैं. उन्होंने ये स्वीकार किया कि दूसरे कई राज्यों में इस तरह के उत्साह के साथ उनका स्वागत नहीं हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर सोमवार को मतदान होने हैं और 19 अक्टूबर बुधवार को मतगणना की जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर का मुकाबला पार्टी के अनुभवी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हैं. शशि थरूर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से मुलाकात की. उनके साथ पार्टी विधायक लक्ष्मण सिंह भी थे जो पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई है.
शशि थरूर स्वागत से हैं खुश
शशि थरूर ने मध्यप्रदेश में पत्रकारों से कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में हुए स्वागत से मैं खुश हूं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुझसे मुलाकात की.’’ उनके साथ पार्टी विधायक लक्ष्मण सिंह भी थे, जो राज्यसभा सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे से नहीं है दुश्मनी
मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाने आए थरूर ने कहा, ‘‘यह सच है कि अन्य राज्यों में मेरा ऐसा स्वागत नहीं हुआ.’’ पार्टी के 9,000 प्रतिनिधियों में से मध्यप्रदेश के 502 प्रतिनिधियों के सोमवार को होने वाले चुनाव में मतदान करने की उम्मीद है. तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य 66 वर्षीय थरूर ने ये भी कहा कि ‘‘खड़गे से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है और खड़गे के 80वें जन्मदिन पर मैंने उनकी उपलब्धियां गिनाई थीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के बाद भी हम पहले की तरह साथ मिलकर काम करेंगे.’’
सभी को साथ लेकर चलेंगे
पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद क्या वह एकतरफा फैसले करना शुरू कर सकते हैं, जैसा कि कुछ लोग 1996 से 1998 तक पार्टी अध्यक्ष रहे सीता राम केसरी पर लोग आरोप लगाते हैं? इस पर शशि थरूर ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया, ‘‘कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार को नजरअंदाज नहीं रख सकता है.’’
ये भी पढ़ें: