(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुनंदा मामले में रिपब्लिक टीवी की गलत रिपोर्टिंग रोकने अदालत पहुंचे थरूर
नयी दिल्ली: कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करके पत्रकार अर्णब गोस्वामी और उनके समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में ‘गलत रिपोर्टिंग’ से रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया.
थरूर ने आरोप लगाया कि गोस्वामी और समाचार चैनल के वकील ने 29 मई को अदालत में आश्वासन देने के बावजूद वे उनकी ‘मानहानि और छवि खराब करने’ में लगे हुए हैं.
पत्नी की रहस्यमयी मौत के संबंध में ख़बर दिखाते वक्त थरूर के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए उनके खिलाफ दो करोड़ रुपए के मानहानि मामले पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने 29 मई को कहा था कि वह अपने मुवक्किल को ऐसा नहीं करने की सलाह देंगे.
न्यायमूर्ति मनमोहन ने इस मामले पर सुनवाई के दौरान कहा था कि पत्रकार और उनका चैनल सुनंदा की मौत की जांच के संबंध में तथ्यों पर आधारित खबरें दिखा सकता है लेकिन थरूर को ‘अपराधी’ नहीं बता सकता.