Shashi Tharoor slams Troll: कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ एक महिला ने तस्वीर शेयर की जिस पर सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किए. यूजर्स ने महिला को ट्रोल कर दिया. लोगों ने थरूर के साथ महिला की तस्वीर को लेकर काफी अभद्र कमेंट किए. जिसके बाद अब ट्रोलर्स पर कांग्रेस नेता का गुस्सा फूटा है. महिला की पोस्ट को शेयर करते हुए थरूर ने ट्रोलर्स को बीमार मानसिकता वाला बताया है. 


ट्रोलर्स पर भड़के शशि थरूर


थरूर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्रोल्स को ये ख्याल रखना चाहिए कि यहां ऐसे इंसान भी हैं, जिन्हें गालियों से फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस महिला को एक मासूम सी तस्वीर का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसे उसने 100 लोगों के बीच में एक रिसेप्शन के दौरान लिया था. कांग्रेस नेता ने ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि ट्रोल्स अपने बीमार दिमाग को अपने पास रखें. इस कार्यक्रम में मैंने 50 से अधिक लोगों के साथ तस्वीर खिंचवाई होगी. 
 







क्या है पूरा मामला


दरअसल एक महिला ने शशि थरूर के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर किया था. इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने उसे ट्रोल कर दिया और काफी गंदे-गंदे कमेंट किए. इसके चलते महिला को वो तस्वीर डिलीट करनी पड़ी. महिला ने एक पोस्ट लिखकर अपना दुख शेयर किया था. उसने लिखा था कि उसे सोमवार को एक लिटरेचर फेस्ट में निमंत्रित किया गया था. जहां उसने शशि थरूर के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक की थीं. उसने आगे लिखा कि इन तस्वीरों में कुछ राजनीतिक या व्यक्तिगत नहीं था. मैंने हमेशा उनसे प्रेरणा ली है. लेकिन लोगों के गंदे कमेंटे्स की वजह से मैंने तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. उसने सभी लोगों से उसकी तस्वीरों को डिलीट करने की अपील की थी. 


अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं थरूर


महिलाओं के साथ फोटो शेयर करने को लेकर शशि थरूर अक्सर ट्रोलर्स का शिकार हो जाते हैं. महिलाओं के साथ उनकी बातचीत या तस्वीरों को अक्सर मीम बनाकर भी शेयर किया जाता है. थरूर के अंग्रेजी ज्ञान पर भी खूब मीम बनाए जाते हैं. इसके अलावा थरूर के साथ तस्वीरें शेयर करने वाली महिलाएं भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. 


ये भी पढ़ें-अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी पद छोड़ने की जताई इच्छा, 25 सितंबर की घटना को वजह बताते हुए लिखी चिट्ठी