Shashi Tharoor News: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम (Gujarat Assembly Election Results 2022) अब लगभग सामने आ गए हैं. गुजरात में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने अपना ही 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जब 2002 में उसने 127 सीटें जीती थीं. इस बार के चुनाव में कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है. कांग्रेस महज 16 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है.


गुजरात में कांग्रेस के अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने NDTV से कहा, "मैं न तो कोई हूं जिसने गुजरात में प्रचार किया और न ही मैं उन लोगों की सूची में हूं, जिनके प्रचार करने की उम्मीद थी, इसलिए जमीन पर नहीं होने के कारण, मेरे लिए आपको जवाब देना बेहद मुश्किल है."


स्टार प्रचारकों में नहीं था थरूर का नाम


उल्लेखनीय है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था. वहीं, ऐसा भी माना जा रहा था कि मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के कारण पार्टी का एक धड़ा उनसे काफी नाराज था, इसलिए उन्हें गुजरात और हिमाचल चुनाव में कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई.


'आप ने किया वोट छीनने का काम'


थरूर ने चुनाव परिणामों पर कहा, "यह चौंकाने वाली बात है क्योंकि ऐसा लगता है कि एंटी-इनकंबेंसी ने हिमाचल में हमारे लिए और बीजेपी के खिलाफ काम किया है, जबकि गुजरात में ऐसा नहीं हुआ." उन्होंने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी ने भी कुछ मायनों में वोट छीनने की भूमिका निभाई है." बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी गुजरात में लगभग 5 विधानसभा सीटों पर लीड कर रही है.


गुजरात में क्या है स्थिति?


गुजरात में बीजेपी 158 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस सिर्फ 16 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी पांच सीटों पर लीड कर रही है. गुजरात में तीन सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं. बता दें कि इस बार बीजेपी का वोट शेयर काफी बढ़ा है. बीजेपी को 52 प्रतिशत वोट मिले हैं, कांग्रेस को 27 और आप 12 प्रतिशत वोट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस को 'ऑपरेशन लोटस' का डर, सीएम भूपेश बघेल बोले- हिमाचल में कुछ भी कर सकती है बीजेपी