Shashi Tharoor: संसद में आज (19 दिसंबर) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच धक्का-मुक्की हुई. इस धक्का मुक्की में बीजेपी में दो सांसद घायल हो गए हैं.
इसी बीच बाबासाहेब अंबेडकर विवाद को लेकर गुरुवार को संसद में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच गतिरोध को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि दुर्भाग्य से अंबेडकर की विरासत और संविधान खुद ही एक युद्ध का मैदान बन गए हैं.
शशि थरूर ने लगाई फटकार
इस घटनाक्रम को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब अंबेडकर की विरासत और संविधान खुद ही एक राजनीतिक युद्ध का मैदान बन गए हैं।यह दोनों तरफ से थोड़ा बेतुका हो रहा है. हमें आज और कल की समस्याओं पर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है. अगर वास्तव में वीडियो सही नहीं है तो उन्हें (भाजपा) सही वीडियो (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भाषण का) पेश करना चाहिए."
कांग्रेस ने उठाई कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के कुछ सांसदों ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसदों ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की, जो न सिर्फ कांग्रेस नेता की गरिमा पर हमला है, बल्कि संसद की लोकतांत्रिक भावना के विपरीत भी है.
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि इस मामले में वह उचित कार्रवाई करें. इस पत्र पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, निचले सदन में मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश, सचेतक मणिकम टैगोर तथा कुछ अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर हैं.
नहीं है सांसदों के नामों का उल्लेख
कांग्रेस सांसदों ने पत्र में कहा, "हम आज संसद परिसर में हुई एक घटना के संबंध में अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च निकाल रहे थे. जैसे ही हमने मकर द्वार से संसद में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो हमें रोका गया."
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के तीन सांसदों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की. हालांकि पत्र में इन तीनों सांसदों के नामों का उल्लेख नहीं है.