शशि थरूर बोले- पुलवामा हमले के एक साल बाद भी जिम्मेदारों का पता नहीं लगा, यह शहीदों का अपमान
शशि थरूर ने कहा, हम सभी देशभक्त हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अक्षम देशभक्त हैं.कांग्रेस सांसद ने कहा, ''जवाबदेही कहां है? कौन जिम्मेदार है? क्या इसमें लापरवाही थी?''
तिरूवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के एक साल बीत जाने के बावजूद इसको अंजाम देने वालों के बारे में पता नहीं लगना शहीदों का अपमान है. कांग्रेस सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नियमित आवाजाही के दौरान सैनिकों को सुरक्षित रखना केंद्र की जिम्मेदारी है. थरूर ने कहा, ''जवाबदेही कहां है? कौन जिम्मेदार है? क्या इसमें लापरवाही थी?''
थरूर ने कहा, ''क्या कोई साजिश थी. पुलवामा घटना के एक साल बीत जाने के बावजूद सच्चाई यह है कि हमारे पास कोई उत्तर नहीं है और यह शहीदों का अपमान है.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी यह सवाल उठाने के लिए पूरी तरह से सही थे कि इस हमले से किसको फायदा हुआ और इसमें जांच का क्या परिणाम निकला? उन्होंने कहा, ''क्योंकि बीजेपी सरकार सभी सवालों को नकार कर (राष्ट्रीय) ध्वज की आड़ लेने का प्रयास करती है''
थरूर ने कहा, ''हम सभी देशभक्त हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अक्षम देशभक्त हैं. हम गैरजिम्मेदार देशभक्त नहीं हो सकते हैं.'' पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''हम उनके प्रति शोक व्यक्त करते हैं, हम उनके बलिदान को नमन करते हैं. आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हम हमे शीश झुकाना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि हालांकि सवाल उठाना जरूरी है और उसका उत्तर भी दिया जाना चाहिए.
कश्मीर के एक पुलिस उपाधीक्षक के कथित रूप से आतंकवादियों से मिलीभगत के मामले की ओर इशारा करते हुए थरूर ने कहा, ''उसमें कोई जांच की गयी. क्या उस मामले में उन लोगों की तरफ से कोई आपराधिक लापरवाही हुई है, जिन्हें निर्णय करने का अधिकार है.
यह भी पढ़ें-
छह मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा समारोह
मध्य प्रदेशः बीजेपी सांसद ने पूछा- सोनिया-राजीव गांधी के बेमेल विवाह से देश को क्या मिला?