NEET Paper Leak: 'उत्तर प्रदेश' की परिभाषा वाली पोस्ट शेयर कर फंसे शशि थरूर, BJP बोली- 'ये मजाक नहीं'
NEET Paper Leak: शशि थरूर ने एक्स पर एक वायरल पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट में लिखा था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते है? इसमें यूपी की परिभाषा बताई गई, जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस नेता लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रूख अपनाए हुए हैं. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक पोस्ट को लेकर बीजेपी ने उनकी आलोचना की है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शशि थरूर ने एक वायरल पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट में लिखा था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते है? वह प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए, उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं. कॉपी चेक करने वाले विद्यार्थी को 10 में 10 नंबर दिए. उसने रिमार्क में लिखा: सम्मान लायक हो बेटा.
शशि थरूर ने मोदी सरकार को घेरा
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा कि शानदार! परीक्षा पे चार्चा. थरूर ने कहा- ''हमारे बच्चों के करियर से जिस तरह का बरताव मोदी सरकार कर रही है, वह लापरवाही नहीं बल्कि साफ-साफ सुनियोजित षड्यंत्र दिख रहा है. परीक्षाएं निरस्त होंगी तो जाहिर है कि हमारे बच्चों को नौकरी देना भी निरस्त होगा. ऐसे ही वक्त निकलता जाएगा, पेपर लीक होते रहेंगे और नौकरी देने की जिम्मेदारी से सरकार के दूर रहने की गारंटी बनी रहेगी.''
जितिन प्रसाद ने शशि थरूर पर उठाए सवाल
वहीं, शशि थरूर के पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पलटवार किया है. जितिन प्रसाद ने कहा, ''मुझे अपने राज्य और उसके लोगों को इस तरह की निंदनीय टिप्पणियों के साथ स्टीरियोटाइप करके नीचा दिखाने में कोई मजाक नहीं दिखता. यूपी का ऐसा अपमान निंदनीय है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.''
I don’t see the humour in running down my state and its people by stereotyping them with such condemnable remarks. Such an insult to UP is deplorable and must be condemned in strongest words.#uttarpradesh https://t.co/68tYuLFUFQ
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) June 23, 2024
शशि थरूर पर बरसे राज्यवर्धन राठौर
राजस्थान सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा, "शशि आपको तुच्छता का सहारा लेना पड़ रहा है और ऐसा करके आप पूरे राज्य के लोगों की निंदा कर रहे हैं? आप यूपी को अपना नहीं मानते, क्योंकि आप उसका मजाक उड़ा रहे हैं. जब आपके कद और बुद्धि का व्यक्ति किसी राज्य का मजाक उड़ाता है, तो दूसरे क्यों नहीं उड़ाएंगे.''
यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की FIR, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर एक्शन