Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार (28 मई, 2024) को बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सरकार बनने पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) में संशोधन करेंगे.
शशि थरूर ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ''इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही यूएपीए कानून में संशोधन किया जाएगा. बिना अपराध के जनता को जेल के अंदर भेजा जाता है, जिससे लोगों को समय पर न्याय नहीं मिलता है. दूसरी तरफ भीमराव अंबेडकर के संविधान को खतरे में डाला जा रहा है.''
थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 जून को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सरकार बनने वाली है, क्योंकि लोग बदलाव के मूड में है.
शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?
शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में देश की जनता से कई वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं. प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज देश में बेरोजगारी चरम पर है. किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन आज किसान अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर है.
उन्होंने आगे कहा कि देश मे महंगाई चरम पर है, लेकिन पीएम मोदी मुद्दों की बात नहीं करते. वो देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं.
ईवीएम को लेकर क्या कहा?
शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के भविष्य की बात करें, देश के युवाओं को नौकरी दें और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दस साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड जनता को देना चाहिए. उन्होंने जनता की भलाई के लिए क्या किया, इसका जवाब भी प्रधानमंत्री को देना चाहिए.
थरूर ने देश की जनता से मतदान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ईवीएम के नाम पर डरें नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट जरूर करें.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP ने क्यों निष्कासित किया? पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा