Shashi Tharoor: केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) आज व्हीलचेयर (Wheelchair) पर संसद भवन पहुंचे हैं. 15 दिसंबर को कांग्रेस सांसद संसद भवन की सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिर गए थे जिससे उनके पैर में चोट आई थी. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी थी.
वहीं, आज शशि थरूर व्हीलचेयर पर बैठ संसद पहुंचे. इसकी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने भारत में विकलांग लोगों के लिए व्यवस्थाएं खराब होने की बात की है. शशि थरूर ने लिखा, “जब आपको व्हीलचेयर पर संसद में प्रवेश करना हो तो यहां रैंप के साथ केवल एक प्रवेश द्वार है. गेट नंबर 9 पर. सहायकों की मदद से लोकसभा पहुंचने में चार मिनट लगे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इस चोट ने सिखाया कि विकलांग लोगों की मदद करने के लिए हमारी व्यवस्थाएं कितनी कम हैं.”
सत्र में इस मुद्दे को उठाएं- यूजर
शशि थरूर के इस ट्वीट पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कमेंट कर अपना प्यार और संवेदनाएं दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, आप जल्द ठीक हो जाएं. आप देश के करोड़ों युवाओं की प्रेरणा हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, आप जल्द ठीक हो जाएं. फासीवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें अग्रिम मोर्चे पर आपकी जरूरत है और फिट होकर लड़ें.
शशि थरूर के ट्वीट पर एक शख्स ने लिखा, आपकी चिंता बिल्कुल जायज है. इस मुद्दे को सत्र में उठाएं कि सार्वजनिक स्थानों पर उचित सुविधाएं होनी चाहिए. यह सबसे अच्छा अवसर है जो आपको खुद के अनुभव से मिला है.
यह भी पढ़ें.
Delhi Crime News: ड्रग्स सप्लाई करने वाले 2 नाइजीरियन गैंग का खुलासा, 4 विदेशी सहित 5 तस्कर गिरफ्तार