CWC के प्रस्ताव में फलस्तीन का जिक्र करने पर BJP ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, अब शशि थरूर ने दिया ये जवाब
Shashi Tharoor on BJP: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी के इजरायल को दिए समर्थन पर भी बयान दिया. उन्होंने सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद सांसद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र किया.
CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) बैठक में फलस्तीन के समर्थन में एक प्रस्ताव पास किया गया था, जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई है. सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव में फलस्तीन के समर्थन को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है.
इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फलस्तीन पर कांग्रेस सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव को लेकर बीजेपी को जवाब दिया. सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह एक उभरती हुई तस्वीर है और इस पर हमारी प्रतिक्रियाएं भी होंगी. बीजेपी इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना रही है. सीडब्ल्यूसी की यह बैठक मुख्य रूप से घरेलू मुद्दों पर केंद्रित थी."
'जाति जनगणना पर केंद्रित थी बैठक'
एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आगे कहा, "सीडब्ल्यूसी की बैठक सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना के सवाल पर ज्यादा केंद्रित थी. बैठक में यह मुद्दा हावी भी रहा." उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस अगर आप देखेंगे तो वह भी सामाजिक मुद्दे और जाति आधारित गणना का जिक्र कर रहे थे.
इजरायल-फलस्तीन पर क्या बोले थरूर?
इजरायल और फलस्तीन के बीच चल रही जंग पर सांसद शशि थरूर ने कहा, "हमास हमला एक आतंकी ऑपरेशन था. उन्होंने निर्दोष नागरिकों और बच्चों को मार डाला. हमास ने जो किया, उसे स्वीकार करना वास्तव में असंभव था."
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के इजरायल को दिए समर्थन के बयान पर कहा, "हमें लगता है उनका बयान अधूरा था. यह फलस्तीन के लोगों के लिए एक कठिन स्थिति है. खासकर वैसे क्षेत्रों में जहां बस्तियों का नया निर्माण हुआ. हम चाहते हैं कि इजारयल और फलस्तीन के लोग दोनों शांति और सम्मान से रहें, जहां किसी को भी किसी भी समय अपने जीवन के लिए डर न हो."
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक सोमवार (9 अक्टूबर) को हुई थी. इस बैठक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना कराए जाने की बात कही थी. राहुल गांधी ने इसके लिए इंडिया गठबंधन की बाकी पार्टियों के समर्थन की भी बात कही थी.
ये भी पढ़ें: Assam: कांग्रेस ने किया फलस्तीन का समर्थन, असम सीएम बोले, 'देशहित को दांव पर लगाना कांग्रेस का डीएनए'