नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि भारत में कई जगहों पर मुस्लिमों की तुलना में गाय ज्यादा सुरक्षित है. थरूर की यह टिप्पणी उनके ‘हिन्दू पाकिस्तान’ के बयान के बाद सामने आई है जिसकी उनके राजनीतिक विरोधियों ने आलोचना की थी.


थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बीजेपी के मंत्रियों का सांप्रदायिक हिंसा में कमी के बारे में दावा तथ्यों पर खरा क्यों नहीं उतरता. ऐसा प्रतीत होता है कि कई जगहों पर मुस्लिम की तुलना में गाय सुरक्षित है.’’





उन्होंने एक सामाचार पोर्टल पर छपे अपने आर्टिकल का लिंक भी दिया है जिसमें ‘गाय - मुस्लिम’ टिप्पणी थी.


उनकी टिप्पणी गाय तस्करी करने के संदेह में राजस्थान के अलवर जिले में एक भीड़ की तरफ से 28 साल के अकबर खान की पीट-पीट कर की गयी हत्या के कुछ दिनों के बाद सामने आई है.