'अध्यादेश लाकर राहुल को सदन से... ' शशि थरूर बोले- लोकतंत्र के लिए ये शर्म की बात
Budget Session 2023: राज्यसभा और लोकसभा में बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और विदेश में दिए गए उनके बयान को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. अब कांग्रेस भी इसका पलटवार कर रही है.
Shashi Tharoor On BJP: संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश में दिए गए बयान वाला मुद्दा उठाया गया. लोकसभा (Lok Sabha) में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने राहुल से माफी मांगने के लिए कहा. वहीं, अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने उनका पक्ष लेते हुए इसे निचले स्तर की राजनीति बताया है. उनका कहना है कि राहुल को देश के किसी भी अन्य नागरिक के रूप में किसी भी देश में जाने का पूरा अधिकार है.
शशि थरूर ने कहा कि हम आंतरिक तौर पर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे. हम सभी को यह बताना चाहते हैं कि भारतीय लोकतंत्र सभी के लिए अच्छा है. ऐसा कुछ नहीं है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़े. हमने कभी कुछ करने को नहीं कहा. उन्होंने किसी विदेशी ताकत से कुछ नहीं मांगा. उन्होंने बस विदेश में लोगों को इस बारे में जागरूक किया है.
'लोकतंत्र के लिए शर्म की बात'
थरूर ने कहा कि सदन चलने में सरकार का इंट्रेस्ट होना चाहिए जो उन्होंने कहा ही नहीं वो उनसे माफी क्यों मांगें. अगर सरकार कोई ऑर्डिनेंस लाकर राहुल गांधी को सदन से बर्खास्त करना चाहती है तो ये हमारे लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है. उन्होंने पूछा क्या इससे हमारे लोकतंत्र का गौरव बढ़ जाएगा क्या?
सदन में बीजेपी नेताओं ने किया हंगामा
दरअसल, बीजेपी के तमाम नेताओं ने राहुल गांधी पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल को सदन में सभी के सामने माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल पर देशद्रोह लगना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी कहें तो सही, राहुल कहें तो गलत', खरगे बोले- हम विक्रम बेताल की तरह...