गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को हर वर्ष राजपथ पर परेड निकलती है और इसे शौर्य और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर किसी ना किसी विदेशी शख्सियत को जरूर बुलाया जाता है. इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. लेकिन, ब्रिटेन में कोरोना के स्ट्रेन के आने चलते उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है.


थरूर बोले- रद्द हो रिपब्लिक डे परेड


इस बीच, बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द करने के ऐलान के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने रिपब्लिक डे परेड को ही कैंसिल करने की मांग कर डाली. थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा- अब जबकि बोरिस जॉनसन का इस महीने का दौरा कोरोना के नए स्ट्रेन वहां पर आने के चलते रद्द कर दिया गया है और रिपब्लिक डे पर कोई चीफ गेस्ट नहीं है तो क्यों नहीं एक कदम आगे बढ़ते हुए इसे रद्द कर दिया जाए. परेड के दौरान भीड़ इकट्ठी करना गैर-जिम्मेदाराना होगा.


इधर, थरूर की इस टिप्पणी की बाद बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए इस पूरे मामले में राहुल गांधी को लेकर आए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- श्रीमान थरूर, रिपब्लिक डे परेड सिर्फ जश्न नहीं है, जिसे रद्द किया जा सके. क्या राहुल गांधी राहुल गांधी जश्न को रद्द नहीं कर सकते थे, जो प्राय: दूर के गंतव्यों में जाना जारी रहता है. लेकिन कांग्रेस चाहती है कि रिपब्लिक डे परेड को रद्द कर दिया जाए."





उधर, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट करते हुए रिपब्लिक डे परेड को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा जब कोविड एक साल से देश में अवांछित मेहमान बना हुआ है तो ये सबसे अच्छा होता कि इस तरह का धूमधाम और दिखावा को बंद कर दिया जाता. एक बार जब इस अनचाहे मेहमान की विदाई हो जाती तो पूरे गौरव के साथ न कि आत्मगौरव के लिए इस त्योहार को फिर से मनाया जाता.





जाहिर है, बॉरिस जॉनसन की यात्रा रद्द होने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से इस पर भी कहीं ना कहीं सियासत की जा रही है.


ये भी पढ़ें: कंगना से बोले शशि थरुर- मैं चाहता हूं हर भारतीय महिला आपकी तरह सशक्त हो