Sashi Tharoor On Pune Principal Beaten Up: पुणे के डीवाई पाटिल हाई स्कूल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें प्रिंसिपल अलेक्जेंडर कोट्स रीड फटी हुई शर्ट और बनियान में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी शेयर किया है. उन्होंने इस घटना को अपमानजनक बताया. 


शशि थरूर ने कहा, "यह अपमानजनक है. क्या बजरंग दल को इतना बेखौफ होकर हिंसक कार्रवाई करने का अधिकार है? और उन्हें हिंदू धर्म की रक्षा करने का दावा करने की हिम्मत कैसे हुई? कोई भी सभ्य हिंदू इस तरह का व्यवहार नहीं करता है."


वीडियो में क्या कुछ?


यह वीडियो पुणे के तालेगांव दाभाड़े इलाके का है. वीडियो में हमलावर 'हर-हर महादेव' के नारे लगाते हुए और प्रिंसिपल के साथ पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. बुरी तरह से उन्हें पीटकर उनके कपड़े भी फाड़ दिए, जिसके बाद वह फटे हुए कपड़ों में ही बचने की कोशिश कर रहे थे. 






क्या है पूरा मामला?


प्रिंसिपल अलेक्जेंडर कोट्स पर आरोप है कि उन्‍होंने स्‍कूली बच्‍चों को ईसाई प्रार्थनाएं करने, उनमें भाग लेने और पढ़ने पर मजबूर किया था. इसके साथी ही उन्‍होंने लड़कियों के वॉशरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे. इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. 


स्कूल का आरोपों से इनकार 


जब मामले की भनक हिंदू कार्यकर्ताओं को पड़ी तो उन्होंने स्कूल में पहुंचकर प्रिंसिपल के साथ मारपीट की. हालांकि, स्कूल ने सभी आरोपों से इनकार किया है. वीडियो तेजी से वायरल होता देख स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल अलेक्जेंडर को भी लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया. 


ये भी पढ़ें: 


अजित डोभाल ने ब्रिटेन के NSA के सामने उठाया खालिस्तान समर्थकों का मामला, कहा- सख्त कार्रवाई करें