Congress नेता Shashi Tharoor ने BJP पर कसा तंज, 'अच्छे दिन' के नारे पर शेयर किया ये मीम
Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक मीम शेयर कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने मीम में 'अच्छे दिन' के नारे को दर्शाया है.
![Congress नेता Shashi Tharoor ने BJP पर कसा तंज, 'अच्छे दिन' के नारे पर शेयर किया ये मीम Shashi Tharoor shares meme taunting BJP showing Acche Din slogan and told headache Congress नेता Shashi Tharoor ने BJP पर कसा तंज, 'अच्छे दिन' के नारे पर शेयर किया ये मीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/11/20110956/1-even-our-chhillar-has-become-miss-world-shashi-tharoor-tweets.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shashi Tharoor: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी लगाए हुए हैं. वहीं अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इन चुनावों से ठीक पहले एक मीम शेयर कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने मीम में "अच्छे दिन" के नारे को दर्शाया है. इस मीम पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
शशी थरूर के शेयर मीम में चार अलग-अलग तरीके के सिरदर्द को दर्शाया है. सिरदर्द की गंभीर स्थिति को लाल रंग से हाइलाइट किया गया है. मीम में सिरदर्द की ये गंभीर स्थिति और कुछ नहीं बल्कि अच्छे दिन के रूप में दिखा रही है. बता दें, साल 2014 में बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद अच्छे दिन का नारा दिया था.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 27, 2022
बीजेपी के स्पोर्ट में बोलते दिखे यूजर्स
बता दें, थरूर के इस मीम पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इस मीम को बेतुका बता रहा है तो कोई इस को ठीक करार कर रहा है. कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स बीजेपी के स्पोर्ट में बोलते दिखे. एक यूजर ने कहा और कितने अच्छे दिन आएंगे? तो कुछ सबूत के तौर पर अस्पतालों, स्कूलों की वीडियो शेयर करने लगे. वहीं, कुछ यूजर्स ने शशि थरूर के इस मीम पर अपनी सहमति देते हुए कहा कि ना जाने कब अच्छे दिन आएंगे.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)