Kaali Poster Row: 'महुआ मोइत्रा ने वही कहा जो हर हिंदू जानता है', TMC सांसद के समर्थन में आए शशि थरूर
Shashi Tharoor on Mahua Moitra: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर हो रहे हमलों ने मुझे अचंभित कर दिया है. हिंदू जानते हैं कि पूजा का तरीका देश में एक जैसा नहीं है.
Shashi Tharoor Supported TMC MP Mahua Moitra: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की ओर से मां काली (Goddess Kaali) पर की गई टिप्पणी की काफी आलोचना हो रही है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने महुआ मोइत्रा का बचाव किया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने टीएमसी सांसद (TMC MP) का समर्थन करते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा ने वही कहा है जो हर हिंदू जानता है.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि मां काली उनके लिए मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. महुआ मोइत्रा के इस बयान से टीएमसी ने भी किनारा कर लिया था.
शशि थरूर ने महुआ मोइत्रा का किया समर्थन
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की देवी काली पर टिप्पणी का समर्थन किया है. शशि थरूर ने इस संबंध में बकायदा ट्वीट करते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा ने वही कहा है जो हर हिंदू जानता है. महुआ पर हो रहे हमलों ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया है. ये हमले उसके लिए हो रहे हैं जिसे हर हिंदू जानता है. हिंदू जानते हैं कि पूजा का तरीका देश में एक जैसा नहीं है. देवी मां को कोई भोग में क्या चढ़ाता है, यह देवी से ज्यादा भक्त के बारे में बताता है.
1/2 I am no stranger to malicious manufactured controversy, but am still taken aback by the attack on @MahuaMoitra for saying what every Hindu knows, that our forms of worship vary widely across the country. What devotees offer as bhog says more about them than about the goddess.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 6, 2022
कहां से शुरू हुआ विवाद?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की टिप्पणी पर राजनीतिक विवाद शुरू होने के एक दिन बाद थरूर ने लिखा कि हम एक ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां कोई भी किसी के नाराज होने का दावा किए बिना धर्म के किसी भी पहलू के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कह सकता है. गौरतलब है कि फिल्म काली के पोस्टर (Kaali Movie Poster) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है. इसे हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बताया जा रहा है. ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की है.
ये भी पढ़ें: