नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर महिलाओं के पीरियड्स के दौरान छुट्टी की मांग की. उन्होंने अपने ट्वीच में एक ऑनलाइन पिटीशनक लिंक भी दिया है. यह पिटीशन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अवकाश के लिए नियम और कानून बनाने की मांग करती है. लेकिन शशि थरुर की इस मांग को उन्हीं की पार्टी की नेताओं ने समर्थन करने से मना कर दिया.
दरअसल ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस ने एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की. इस पिटीशन में मांग की गई है कि महिलाओं को उनके पीरियड्स के दौरान अवकाश के लिए नियम और कानून बनाए जाने चाहिए. इस मांग पर लोगों के ऑनलाइन हस्ताक्षर करा कर समर्थन जुटाया जा रहा है. इस पिटीशन के लिंक को शशि थरूर ने ट्वीट किया और उस पर लोगों से हस्ताक्षर करने के लिए कहा. इस पिटीशन को खबर लिखे जाने तक 1408 लोग साइन कर चुके थे.
कांग्रेस नेताओं ने ही नहीं किया समर्थन
इस ट्ववीट के जवाब में कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी और अदिति सिंह ने भी ट्वीट किए और इसे समर्थन देने से इनकार कर दिया. दोनों ही लोगों ने इसके लिए अलग-अलग दलीलें दीं. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि मैं इसका समर्थन नहीं कर सकती हूं. अधिकतर महिलाएं बुरी से बुरी तकलीफ सहने के बाद भी मजबूत हैं और काम करने में सक्षम हैं. यह कानून लागू होने से महिलाओं के साथ भेदभाव होगा और उन्हें नौकरियां मिलने भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. शर्मिष्ठा ने कहा कि हमें मौजूदा कानूनों को ही मजबूत करने की जरुरत है.
वहीं, रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक बार मर्द तय कर रहे हैं कि महिलाएं क्या चाहती हैं. मैंनें पीरियड्स के दौरान ही चुनाव लड़ा और जीता. अदिति ने कहा कि इस कानून की मांग करने से बेहतर है कि सार्वजनिक स्थानों की सफाई और बेहतर सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए.
यहां पढ़ें
इलाहाबाद HC से योगी सरकार को झटका, लखनऊ में हिंसा के आरोपियों के पोस्टर हटाने का आदेश
इलाहाबाद HC से योगी सरकार को झटका, लखनऊ में हिंसा के आरोपियों के पोस्टर हटाने का आदेश
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीरियड्स के दौरान छुट्टी की वकालत कर घिरे शशि थरूर, अदिति सिंह बोली पीरियड्स में ही लड़ा चुनाव, नहीं चाहिए छुट्टी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Mar 2020 02:41 PM (IST)
यह पिटीशन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अवकाश के लिए नियम और कानून बनाने की मांग करती है. लेकिन शशि थरुर की इस मांग को उन्हीं की पार्टी की नेताओं ने समर्थन करने से मना कर दिया.
(फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -