Shashi Tharoor On Amit Malviya: बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के चीफ अमित मालविय (Amit Malviya) ने गुरुवार (13 अक्टूबर) को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) लड़ रहे शशि थरूर पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस (Congress) पार्टी पर भी तंज कसा था. वहीं अब शशि थरूर ने उनके ट्वीट पर पलटवार किया है.
क्या कहा शशि थरूर ने?
शशि थरूर ने कहा, "हम अपने भीतर के आंतरिक मतभेदों को हल करने में पूरी तरह सक्षम हैं. हमें हमारी पार्टी के चुनाव में आपकी भागीदारी की आवश्यकता नहीं है. पहले अपना खुद का चुनाव करवाने की कोशिश करें."
'गांधी परिवार के पास MMS 2.0 होगा'
अमित मालविय ने कहा था, "अंतत: थरूर को यह आभास हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव, जिसमें कोई समान अवसर नहीं है, एक तमाशा है. उन्हें उचित विवरण के साथ प्रतिनिधियों की सूची प्रदान नहीं की गई है. प्रदेश अध्यक्ष खड़गे को लेकर उत्साहित तो हैं, लेकिन उनके लिए भी नहीं आते! गांधी परिवार के पास जल्द ही एमएमएस 2.0 संस्करण होगा..."
शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बीच मुकाबला है. दोनों ही नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रचार अभियान के दौरान काफी खटास भी देखने को मिल रही है. दो दिन पहले (13 अक्टूबर) को शशि थरूर ने कहा कि कई प्रदेश इकाइयों में उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया जाता है और बड़े-बड़े नेता उनसे मिलते हैं, लेकिन उनके (थरूर के) साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं, लेकिन व्यवस्था में कमियां हैं, क्योंकि 22 साल से पार्टी में चुनाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- जीएन साईबाबा की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक