Shashi Tharoor On Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल की पहली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को मंगलवार 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी शामिल होंगे. उन्होंने इस कार्यक्रम में जाने को लेकर बुधवार (19 अप्रैल) ट्वीट भी किया है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रगति राजनीतिक दायरे से परे होनी चाहिए.
'इस बात की खुशी है'
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता थरूर ने बुधवार सुबह ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अपने 14 महीने पहले केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के सुझाव वाले ट्वीट को भी पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, "14 महीने पहले मैंने केरल के लिए वंदे भारत शुरू करने का सुझाव देते हुए ट्वीट किया था. इस बात की खुशी है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह कर दिया है."
थरूर ने कहा, "तिरुवनंतपुरम से पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उत्सुक हूं. प्रगति राजनीति के दायरों से बाहर होनी चाहिए."
पीएम 24 अप्रैल से केरल के दो दिन के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल से केरल के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. यहां वो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. यहां की बीजेपी यूनिट उनके शानदार स्वागत की तैयारी में है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्टर भी शेयर किया है. इसमें लिखा है, "विश्व नेता' केरल आ रहे हैं." पीएम के आगमन को लेकर 24 अप्रैल को कोच्चि में विशाल रोड शो होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: चुनाव से पहले पीएम मोदी का राजस्थान कांग्रेस पर वार, 5 प्वाइंट्स में समझें वंदे भारत की सियासत