नई दिल्लीः ट्वीटर पर रविशंकर प्रसाद का अकाउंट करीब एक घंटे तक लॉक होने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपना अनुभव शेयर किया है. शशि थरूर ने अपने अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी घटना मेरे साथ भी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं आईटी मंत्री था. एक गाने के वीडियो को ट्विटर ने आपत्तिजनक बताते हुए ये मेरे अकाउंट पर कार्रवाई की थी.


शशि थरूर ने कहा, ''रविशंकर जी, जब मैं आईडी मंत्री था तब आपके जैसी ही घटना मेरे साथ भी घट चुकी है. ट्विटर ने गाने के एक वीडियो को आपत्तिजनक करार देते हुए कार्रवाई की थी.''


रविशंकर प्रसाद का दावा


बता दें कि केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दावा किया है कि ट्विटर ने करीब एक घंटे तक उनका अकाउंट लॉक रखा. वहीं इस संबंध में ट्विटर ने बताया कि रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है. हालांकि बाद में ट्विटर की ओर से अकाउंट को अनलॉक कर दिया गया.


अकाउंट लॉक होने की घटना को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''ट्विटर की मनमानी, असहनशीलता को लेकर जो मैंने टिप्पणियां की है उसकी झल्लाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है.''


'कानून मानना पड़ेगा'


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी प्लेटफॉर्म कुछ भी कर ले आईटी को लेकर नया कानून इन कंपनियों को मानना ही पड़ेगा. कानून को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्विटर की कार्रवाई यह बताती है उसे सिर्फ अपना एजेंडा चलाना है.


अब तक 11 राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 48 मामले आए