Shashi Tharoor In Congress Working Committee: कांग्रेस ने रविवार (20 अगस्त) को अपनी वर्किंग कमेटी (CWC) को पुनर्गठित किया. देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. इस 39 सदस्यीय पैनल में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले सांसद शशि थरूर को भी जगह दी गई है. जिसके लिए उन्होंने पार्टी आलाकमान का शुक्रिया अदा किया. 


शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी के लिए चुने जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सीडब्लूसी की ओर से पार्टी को सही राह दिखाने की 138 वर्षों से चल रही ऐतिहासिक भूमिका को समझते हुए, मैं इसका हिस्सा बनने पर विनम्रतापूर्वक आभारी हूं और इस अवसर पर पार्टी की सेवा करने के लिए मैं अपने साथियों के संग तैयार हूं." 


शशि थरूर ने जताया पार्टी का आभार


कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "मैं पार्टी की जीवन-धारा, उसके लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं को प्रणाम करता हूं, उनके बगैर हममें से कोई कुछ भी हासिल नहीं कर सकता. वे अनगिनत हिन्दुस्तानी जो हमसे एक समावेशी और सबको जोड़ने वाला भारत चाहते हैं, हमें उनको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा." 






कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पदभार संभालने के करीब 10 महीने बाद रविवार को कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का पुनर्गठन किया. जिसमें उनके साथ पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. 


मल्लिकार्जुन खरगे के सामने लड़ा था अध्यक्ष पद का चुनाव 


सीडब्ल्यूसी में शशि थरूर और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को शामिल किया गया है. शशि थरूर ने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे को चुनौती दी थी. हालांकि, थरूर चुनाव हार गए थे.


शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से तीन बार लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया. कांग्रेस कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य (चार पदेन सदस्यों समेत) शामिल किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- 


'जब हमारी सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी, तब राहुल गांधी...', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार