Congress President Election News: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. उससे पहले चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भी अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन करने की बात कही जा रही है. इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी नामांकन दाखिल करने का एलान कर चुके हैं. 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार (28 सितंबर) को एक शायरी के जरिये परोक्ष रूप से यह दावा किया कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का दायरा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.’’ ये पंक्तियां मशहूर शायर और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी की हैं. 






कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव हुआ दिलचस्प


शशि थरूर 30 सितंबर को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. शशि थरूर के नामांकन को लेकर उनके प्रतिनिधि की ओर से बीते दिने ही कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को सूचित किया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद सबसे पहले शशि थरूर की ओर से ही चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. राहुल गांधी के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद अशोक गहलोत भी रेस में शामिल हो गए थे. 


गहलोत अभी भी रेस में?


राजस्थान कांग्रेस में गहलोत समर्थक विधायकों की बगावत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर बताया जा रहा था. हालांकि अभी गहलोत रेस से बाहर नहीं हुए हैं. अशोक गहलोत बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि, गहलोत अध्यक्ष चुनाव के लिए तब ही नामांकन भरेंगे जब गांधी परिवार से सहमति मिलेगी. वहीं अब दिग्विजय सिंह की ओर से भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन करने की बात कही जा रही है.  


कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Congress President Election: रेस से बाहर नहीं गहलोत, सोनिया गांधी ने खुले रखे सभी विकल्‍प, नए प्‍लान में अंबिका सोनी और आनंद शर्मा की बड़ी भूमिका


Rajasthan Crisis: कांग्रेस में मचे सियासी बवाल के लिए अजय माकन दोषी, नाराज विधायकों ने लगाया आरोप