Shashi Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए पार्टी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. दिशा निर्देशों का सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने स्वागत किया है. कांग्रेस की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर (PRO) उनके संबंधित पीसीसी के मतदान अधिकारी होंगे. वह मतदान केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने और यह देखने के लिए जिम्मेदार होगा कि चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ है.  


दिशा निर्देशों में बताया गया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और डॉ. शशि थरूर अपनी व्यक्तिगत हैसियत से कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए प्रतिनिधि मतपत्र के माध्यम से अपनी पसंद के अनुसार उनमें से किसी एक को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.






यहां विस्तार से जानिए दिशा निर्देश



  • एआईसीसी महासचिव/प्रभारी, सचिव/संयुक्त सचिव, पीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, फ्रंटल संगठन के प्रमुख, विभाग/प्रकोष्ठ के प्रमुख और सभी आधिकारिक प्रवक्ता चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए या उनके खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे. अगर वे किसी उम्मीदवार का समर्थन करना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपने संगठनात्मक पद से इस्तीफा देना होगा, उसके बाद वे अभियान प्रक्रिया में भाग लेंगे.

  • सभी पीसी अध्यक्ष संबंधित राज्यों की अपनी यात्राओं के दौरान उम्मीदवारों के प्रति शिष्टाचार का परिचय देंगे. जो उम्मीदवार पीसीसी प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करना चाहते हैं, उन्हें सार्वजनिक घोषणा के लिए पीसीसी अध्यक्ष बैठक हॉल, कुर्सियों और अन्य उपकरणों की व्यवस्था करेंगे. हालांकि, पीसी अध्यक्ष द्वारा अपनी व्यक्तिगत क्षमता में ऐसी कोई बैठक नहीं बुलाई जा सकती है. बैठक आयोजित करना प्रस्तावक या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के समर्थकों का काम है.

  • चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार मतदाताओं को लाने वाले वाहन का उपयोग नहीं करेगा और न ही किसी अवांछित पैम्फलेटियरिंग या किसी अन्य प्रकार के प्रकाशन प्रचार का सहारा लेगा. इन प्रक्रियाओं के उल्लंघनकर्ता उम्मीदवारों के चुनाव को अमान्य कर देंगे और उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी बना देंगे.

  • यह सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत सावधानी बरती जानी चाहिए कि किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ कोई दुर्भावनापूर्ण अभियान न हो. इससे पार्टी की बदनामी होगी. चुनाव प्रक्रिया की संवेदनशीलता को किसी भी कीमत पर बरकरार रखा जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें- By-elections: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव, 6 नवंबर को जारी किए जाएंगे नतीजे


ये भी पढ़ें- Congress President Election 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आए शशि थरूर, कहा- 'दोनों को एक-दूसरे से नहीं, बल्कि बीजेपी से लड़ना है'