Congress Chief Election: शशि थरूर लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव? स्वामी विवेकानंद को किया कोट, कांग्रेस ने भी दिया बयान
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संकेत दिये हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे जो भी उचित समझें वह कर सकते हैं.
![Congress Chief Election: शशि थरूर लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव? स्वामी विवेकानंद को किया कोट, कांग्रेस ने भी दिया बयान Shashi Tharoor will contest in the congress President election replied this Swami Vivekananda Congress Chief Election: शशि थरूर लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव? स्वामी विवेकानंद को किया कोट, कांग्रेस ने भी दिया बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/f7da193dcb281f5af0e875959de6e7f51661859357117315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. कांग्रेस ने शशि थरूर (Shashi tharoor) के पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने को लेकर मंगलवार को कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है और कांग्रेस का संविधान भी मौजूद है, ऐसे में वे जो उचित समझते हैं वह कर सकते हैं.
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की खबरों के बीच कहा लोग सोचने को स्वतंत्र हैं, मैंने आर्टिकल में लिखा है कि चुनाव पार्टी के लिए अच्छा है. लोकतांत्रिक देश में पार्टियों में लोकतंत्र होना चाहिए. मैं इसका स्वागत करता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव का एलान किया है.
“I do not just believe in reform; I believe in growth. I do not dare… to dictate to our society, ‘This way thou shouldst move.’ I simply want to be like the squirrel in the building of Râma's bridge, who was content to offer his little quota of sand-dust.” ~ Swami Vivekananda
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 30, 2022
क्या बोली कांग्रेस?
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में चुनाव होता है, लेकिन बीजेपी को बताना चाहिए कि उसके किस चुनाव के जरिये जेपी नड्डा पार्टी अध्यक्ष बने हैं? शशि थरूर के चुनाव लड़ने की बात पूछे जाने पर गौरव वल्लभ ने कहा कि हम ऐसी किसी बात से अवगत नहीं हैं. लेकिन मैं समझता हूं कि हमने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. पूरी तिथियों का इसमें उल्लेख है. अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है तो तिथियां मौजूद हैं. कांग्रेस का संविधान है आप जो उचित समझते हैं आप वह कर सकते हैं.
कांग्रेस में कब होगा अध्यक्ष पद का चुनाव?
कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा. वल्लभ ने बीजेपी (BJP) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे यहां तो ऐसा नहीं है कि ‘डेढ़ लोग’ नियुक्ति करें....बीजेपी (BJP) में चुनाव कब हुए थे? नड्डा जी ने कौन सा चुनाव लड़ा था? (नितिन) गडकरी जी और राजनाथ सिंह जी ने कौन से चुनाव लड़ा था?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)