Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. कांग्रेस ने शशि थरूर (Shashi tharoor) के पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने को लेकर मंगलवार को कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है और कांग्रेस का संविधान भी मौजूद है, ऐसे में वे जो उचित समझते हैं वह कर सकते हैं. 


तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की खबरों के बीच कहा लोग सोचने को स्वतंत्र हैं, मैंने आर्टिकल में लिखा है कि चुनाव पार्टी के लिए अच्छा है. लोकतांत्रिक देश में पार्टियों में लोकतंत्र होना चाहिए. मैं इसका स्वागत करता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव का एलान किया है. 






क्या बोली कांग्रेस?
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में चुनाव होता है, लेकिन बीजेपी को बताना चाहिए कि उसके किस चुनाव के जरिये जेपी नड्डा पार्टी अध्यक्ष बने हैं? शशि थरूर के चुनाव लड़ने की बात पूछे जाने पर गौरव वल्लभ ने कहा कि हम ऐसी किसी बात से अवगत नहीं हैं.  लेकिन मैं समझता हूं कि हमने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. पूरी तिथियों का इसमें उल्लेख है. अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है तो तिथियां मौजूद हैं. कांग्रेस का संविधान है आप जो उचित समझते हैं आप वह कर सकते हैं.


कांग्रेस में कब होगा अध्यक्ष पद का चुनाव?
कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा. वल्लभ ने बीजेपी (BJP) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे यहां तो ऐसा नहीं है कि ‘डेढ़ लोग’ नियुक्ति करें....बीजेपी (BJP) में चुनाव कब हुए थे? नड्डा जी ने कौन सा चुनाव लड़ा था? (नितिन) गडकरी जी और राजनाथ सिंह जी ने कौन से चुनाव लड़ा था?


Gujarat Riots Case: गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट ने बंद की सुनवाई, याचिकाकर्ताओं ने कहा- अब मामला बनाए रखना जरूरी नहीं


Jharkhand Crisis: सरकार बचाने की कवायद, रायपुर के लिए रवाना हुए विधायक, CM बोले- हम मुश्किलों का सामना करेंगे