सीपीएम के सेमीनार में शामिल नहीं होंगे शशि थरूर, सोनिया गांधी से बातचीत के बाद किया फैसला
शशि थरूर के मुताबिक, उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार किया था क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और सीपीएम के बीच सहयोगात्मक संबंध है.
![सीपीएम के सेमीनार में शामिल नहीं होंगे शशि थरूर, सोनिया गांधी से बातचीत के बाद किया फैसला Shashi Tharoor will not attend CPM seminar decided after talks with Sonia सीपीएम के सेमीनार में शामिल नहीं होंगे शशि थरूर, सोनिया गांधी से बातचीत के बाद किया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/6b51d474ac94acac6a360b5c69b7060f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से केंद्र एवं राज्यों के संबंध पर आयोजित संगोष्ठी में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी बातचीत हुई है.
तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा कि इस मामले में कोई विवाद नहीं होना चाहिए था. थरूर के मुताबिक, उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार किया था क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस एवं माकपा के बीच सहयोगात्मक संबंध है. थरूर ने कहा कि इस संगोष्ठी के विषय में केरल से जुड़ा कोई संवेदनशील मुद्दा शामिल नहीं था और इसमें भाजपा विरोधी दलों के बीच नीतिगत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होना था.
‘आयोजकों को किया सूचित’
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मैं इस मामले में उनकी (सोनिया गांधी की) राय का सम्मान करता हूं और आयोजकों को सूचित कर दिया है कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकूंगा.’’ थरूर ने कहा कि एक महीने पहले भी इसी तरह का एक निमंत्रण आया था और फिर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और बिना विवाद के उचित फैसला किया गया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)