शशि थरूर बोले -अच्छा हिंदू दूसरे का पूजा स्थल गिराकर नहीं चाहता अयोध्या में राम मंदिर
शशि थरूर ने ये भी कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू ये नहीं चाहता है कि किसी दूसरे के धार्मिक प्रार्थना स्थल को गिराने के बाद वहां राम मंदिर का निर्माण हो.
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को राम मंदिर के बारे में बयान दिया है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ बोलते हुए शशि शरूर ने कहा कि अच्छे हिंदू ये नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद वाली विवादास्पद जमीन पर राम मंदिर बनाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू ये नहीं चाहता है कि किसी दूसरे के धार्मिक प्रार्थना स्थल को गिराने के बाद वहां राम मंदिर का निर्माण हो.
"No Hindu would want a Ram temple built after demolishing another religion's place of worship." - @ShashiTharoor #lfldialogue2018
— Lit for Life (@HinduLitforLife) October 14, 2018
शशि कल चेन्नई में हिदू लिटरेचर फेस्टिवल में बोल रहे थे जहां वो 'भारतः मुद्दे और अवसरों' के विषय पर बोल रहे थे.
ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि जहां बड़ी संख्या में हिंदू इस बात को मानते हैं कि अयोध्या भगवान राम का जन्म स्थान था, वहीं कोई अच्छा हिंदू किसी और के प्रार्थना स्थल को नष्ट किए गए स्थान पर राम मंदिर बनवाना चाहेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि एक हिंदू होने के नाते वो इस बात को समझते हैं कि भारी संख्या में हिंदू उस स्थान पर रामलला का मंदिर बनवाना चाहते हैं.
“I don’t disparage other faiths because Hinduism is about acceptance,” says Tharoor. He quotes Vivekananda, “I’ve my truth. You’ve your truth. I respect your truth. Please respect my truth.” #acjlive #lfldialogue2018 @HinduLitforLife
— Omjasvin MD (@omjasvinMD) October 14, 2018
उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक मेरी समझ है हिंदुत्व सबसे ज्यादा स्वीकार्यता में है. इसके बारे में लिटरेचर फेस्टिवल ने ट्वीट भी किया है.
हालांकि शशि थरूर ने इस पर आज सफाई देते हुए कहा कि लिटरेचर फेस्टिवल में मुझसे मेरे व्यक्तिगत विचार के बारे में पूछा गया था और मैंने वैसा ही किया. मैं अपनी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं मैं ये दावा नहीं करता कि मैंने जो कहा वो कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा है.
I was asked for my personal opinion at a literary festival & gave it as such. I am not a Spokesperson for my party & did not claim to be speaking for @incindia. https://t.co/aKeJvdLoqG
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 15, 2018
वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर के बयान पर कहा कि उनके खिलाफ चार्जशीट दायर है और ऐसे व्यक्ति के बयान पर हम क्या कह सकते हैं. वो नीच आदमी है.
MeToo: इस्तीफे से इनकार के बाद प्रिया रमानी के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अकबर, किया मानहानि का मुकदमाThere is a charge-sheet against him, what can we say on the statement of such a person. Woh neech aadmi hai: Subramanian Swamy on Congress leader Shashi Tharoor's statement "no good Hindu would want a temple at Babri masjid site by demolishing somebody else’s place of worship" pic.twitter.com/U82Usvv1Cz
— ANI (@ANI) October 15, 2018