नई दिल्लीः कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को राम मंदिर के बारे में बयान दिया है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ बोलते हुए शशि शरूर ने कहा कि अच्छे हिंदू ये नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद वाली विवादास्पद जमीन पर राम मंदिर बनाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू ये नहीं चाहता है कि किसी दूसरे के धार्मिक प्रार्थना स्थल को गिराने के बाद वहां राम मंदिर का निर्माण हो.
शशि कल चेन्नई में हिदू लिटरेचर फेस्टिवल में बोल रहे थे जहां वो 'भारतः मुद्दे और अवसरों' के विषय पर बोल रहे थे.
ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि जहां बड़ी संख्या में हिंदू इस बात को मानते हैं कि अयोध्या भगवान राम का जन्म स्थान था, वहीं कोई अच्छा हिंदू किसी और के प्रार्थना स्थल को नष्ट किए गए स्थान पर राम मंदिर बनवाना चाहेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि एक हिंदू होने के नाते वो इस बात को समझते हैं कि भारी संख्या में हिंदू उस स्थान पर रामलला का मंदिर बनवाना चाहते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक मेरी समझ है हिंदुत्व सबसे ज्यादा स्वीकार्यता में है. इसके बारे में लिटरेचर फेस्टिवल ने ट्वीट भी किया है.
हालांकि शशि थरूर ने इस पर आज सफाई देते हुए कहा कि लिटरेचर फेस्टिवल में मुझसे मेरे व्यक्तिगत विचार के बारे में पूछा गया था और मैंने वैसा ही किया. मैं अपनी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं मैं ये दावा नहीं करता कि मैंने जो कहा वो कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा है.
वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर के बयान पर कहा कि उनके खिलाफ चार्जशीट दायर है और ऐसे व्यक्ति के बयान पर हम क्या कह सकते हैं. वो नीच आदमी है.
MeToo: इस्तीफे से इनकार के बाद प्रिया रमानी के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अकबर, किया मानहानि का मुकदमा