चेन्नई: जयललिता की करीबी रही वी के शशिकला ने अन्नाद्रमुक के एक कार्यकर्ता की नवजात बच्ची का नाम दिवंगत मुख्यमंत्री की याद में जयललिता रखा.
पार्टी की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि शशिकला ने गायत्री और सेंथिल कुमार की बच्ची का नाम ‘जयललिता’ रखा. वे दोनों थेनी जिले के निवासी हैं. सेंथिल कुमार एक ऑटो चालक हैं.
शशिकला ने जयललिता के पोएस गार्डन स्थित आवास पर बच्ची का नाम पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर रखा. शशिकला वहां अब भी रह रही हैं.
जयललिता का बीते पांच दिसंबर को निधन हो गया था.
शशिकला ने नवजात बच्ची का नाम ‘जयललिता’ रखा
एजेंसी
Updated at:
19 Dec 2016 09:34 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -