(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पश्चिम बंगालः शताब्दी रॉय ने तारापीठ विकास परिषद से दिया इस्तीफा, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज
टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने तारापीठ विकास परिषद से इस्तीफा दे दिया है. शताब्दी बीजेपी का हाथ थाम सकती हैं इस तरह की बातें अब सामने आ रही है.
कोलकाता: टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने तारापीठ विकास परिषद से इस्तीफा दे दिया है. बीरभूम की सांसद रहीं शताब्दी ने अभी कुछ देर पहले ही इस्तीफा सौंपा है. सूत्रों के हवाले से जो खबर अब सामने आई है वो ये है कि शताब्दी आज या कल में दिल्ली जा सकती हैं. कयास लगाया जा रहा है कि शताब्दी बीजेपी का हाथ थाम सकती हैं जो वाकई टीएमसी समेत मुख्यमंत्री ममता बर्नजी के लिये बड़ा झटका साबित होगा.
बीजेपी में शामिल हो सकती हैं शताब्दी रॉय
दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं जिसको लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ता दिख रहा है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी और टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय का इस्तीफा देना और बीजेपी में शामिल होना टीएमसी के लिये बड़ी बात होगी.
ऐसी बातें इसलिये सामने आ रही हैं क्योकि सांसद शताब्दी रॉय के फेसबुक फैन पेज से एक पोस्ट सामने आया था. जिसमें लिखा था, ‘’आपका 2021 का साल बहुत अच्छा रहे. क्षेत्र के साथ मेरा नियमित अंतरंग संवाद जारी रहे, लेकिन आजकल कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं कई कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखती. मैं उन्हें बताती हूं कि मैं हर जगह जाना चाहती हूं. मुझे आप लोगों के साथ रहना पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं आपके पास जाऊं.’’
मुझे कार्यक्रम की कई खबरें नहीं मिलती
पोस्ट में आगे लिखा है, ‘’मुझे कार्यक्रम की कई खबरें नहीं मिलती. अगर मुझे नहीं पता तो मैं कैसे जा सकती हूं? इसके साथ मुझे भी मानसिक पीड़ा होती है. पिछले दस सालों में मैंने अपने घर से अधिक समय आपके या आपका प्रतिनिधित्व करने में बिताया है, काम करने की पूरी कोशिश करते हुए, दुश्मन भी इसे स्वीकार करते हैं तो इस नए साल में निर्णय लेने की कोशिश कर रही हूं ताकि मैं पूरी तरह से आपके साथ रह सकूं.’’
यह भी पढ़ें
कृषि कानूनों के समर्थन में IMF, बताया सुधारों को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम