दिशा रवि की गिरफ्तारी पर शत्रुघ्न सिन्हा का विरोध, कहा -मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए की गई कार्रवाई
अनिनेता -राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है. सिन्हा ने कहा कि मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है. सिन्हा ने अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन पर किए ट्वीट का भी समर्थन किया था. दिशा की गिरफ्तारी का कांग्रेस नेता और किसान संगठन भी विरोध कर चुके हैं.
![दिशा रवि की गिरफ्तारी पर शत्रुघ्न सिन्हा का विरोध, कहा -मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए की गई कार्रवाई Shatrughan Sinha opposed Disha Ravi arrest said, action taken to divert attention from issues दिशा रवि की गिरफ्तारी पर शत्रुघ्न सिन्हा का विरोध, कहा -मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए की गई कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/21092328/pjimage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि के समर्थन में अब अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी आगे आए हैं. सिन्हा ने इसे किसानों की मांगों सहित दूसरी प्रमुख चीजों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए की गई कार्रवाई बताया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर किए गए अपने ट्वीट में लिखा ''कार्रवाई मुख्य मुद्दों और किसानों की सबसे जायज मांगों से ध्यान हटाने के लिए की गई? माननीय सीजे सर, यह आशा है कि हमारे लोगों के अच्छे सेंस की जीत होगी और उसे जल्द ही न्याय मिलेगा .जय हिन्द!'' सिन्हा ने ट्वीट में आगे लिखा कि''...लेकिन महिला सशक्तीकरण के युग में अब यह क्या हो रहा है माननीय सर? यंग क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (22) को गिरफ्तार किया और 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. बहुत अजीब है, आपको नहीं लगता''
कांग्रेस और किसान संगठन भी कर चुके हैं गिरफ्तारी का विरोध दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद किसान नेताओं से लेकर कांग्रेस विरोध किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की है और उसे तुरंत रिहा करने की मांग की है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी विरोध किया. आतंकियों से सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार और जेल में बंद निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह के मामले को दिशा की गिरफ्तारी से जोड़ते हुए ट्विटर पर लिखा, ''एक्टिविस्ट जेल में और आतंकी बेल पर. आश्चर्य है कि पुलवामा की बरसी पर सरकार ये क्या कर रही है?'' हालांकि थरूर के ट्वीट पर NIA की तरफ से बयान आया कि देविंदर सिंह को NIA के केस में जमानत नहीं मिली है और वो फिलहाल जेल में है.done to divert the attention from main issues & the farmers most justified demands? Hon'ble CJ Sir, it's hoped that good sense will prevail upon our people &/or divine justice will be meted out to her,soon, sooner the better. Jai Hind!https://t.co/aPKMNsoAKM@INCIndia
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 15, 2021
थरूर के अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और पी चिदंबरम ने भी विरोध किया है.पी चिदंबरम ने भी दिशा रवि की गिरफ्तार की निंदा ट्वीट अपने ट्वीट में लिखा था "मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोध के लिए आवाज उठाएं."
बेंगलुरु से किया गया था गिरफ्तार गौरतलब है कि टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिशा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. दिशा एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री धारक हैं और वह ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं.
यह भी पढ़ें
आज से पूरे देश में नेशनल हाइवे टोल्स पर भुगतान के लिए फास्टैग जरूरी, नहीं तो लगेगा दोगुना जुर्माना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)