GDP में भारी गिरावट पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, दुआ है इसे भी 'Act of God' न कहा जाए
शत्रुघ्न सिन्हा ने जीडीपी की गिरावट को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं दुआ करता हूं कि इसे भी 'एक्ट ऑफ गॉड' न बता दिया जाए.
![GDP में भारी गिरावट पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, दुआ है इसे भी 'Act of God' न कहा जाए Shatrughan Sinha reaction on -23.9 percent Decline in GDP of India GDP में भारी गिरावट पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, दुआ है इसे भी 'Act of God' न कहा जाए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/18123618/shatrughan-sinha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कल शाम देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बेहद चिंताजनक आंकड़ा सामने आया. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में देश की जीडीपी में -23.9 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट आई है. ये पिछले 40 सालों की सबसे बड़ी गिरावट है और देश के सामने एक बहुत बड़ा आर्थिक संकट है इस बात का स्पष्ट संकेत है. ऐसे में तमाम तरह के सुर इस आंकड़े पर देखने को सामने आ रहे हैं और राजनेताओं से लेकर आम जनता तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया ट्वीट अब शत्रुघ्न सिन्हा ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने जीडीपी में आई इस गिरावट पर बड़ी चिंता जताई है. शत्रुघ्न सिन्हा ने आज एक ट्वीट में लिखा कि "जिस तरह हमने जीडीपी के 23 फीसदी गिरने की दिल तोड़ने वाली खबर सुनी. दुर्भाग्यवश से यह 40 सालों में सबसे खराब गिरावट रही है, मुझे उम्मीद है और मैं दुआ भी करता हूं कि इसे भी 'एक्ट ऑफ गॉड-ईश्वर के कदम' का जिम्मेदार न ठहराया जाए.
Just as we heard the very discouraging & heartbreaking news about the GDP fall @-23% .. unfortunately, it has been the worst fall in the last 40yrs. Hope, wish & pray, that this too won't be attributed as the 'Act of God'! In all this comes this very heartwarming, inspiring &
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 1, 2020
वित्त मंत्री ने कोरोना को बताया था एक्ट ऑफ गॉड बता दें कि ये एक्ट ऑफ गॉड की बात शत्रुघ्न सिन्हा ने इसलिए की क्योंकि हाल ही में पिछले हफ्ते जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस को ईश्वर का कृत्य या "एक्ट ऑफ गॉड" बता डाला था. उनके मुताबिक कोरोना वायरस ईश्वर की देन है और इसकी वजह से जीएसटी कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई. वित्त मंत्री के इस बयान के बाद वो विपक्ष के निशाने पर तो आ ही गईं, सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब किरकिरी हुई. लोगों ने तो यहां तक कहा कि अगर सब कुछ भगवान की देन है तो सरकार की जरूरत ही क्या है.
कल आए जीडीपी के आंकड़े कल राष्ट्रीय सांख्यिकी मंत्रालय ने जीडीपी के आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन का औद्योगिक और सामान्य गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा जिसके चलते करोड़ों मजदूर रोजगार से हाथ धो बैठे. देश की आर्थिक विकास दर में 23.9 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट आ गई.
ये भी पढ़ें
-23.9% GDP: प्रियंका गांधी ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, कहा-BJP सरकार ने अर्थव्यवस्था डुबो दी कोरोना काल: रेलवे मंत्रालय जल्द चला सकता है 100 और स्पेशल पैसेंजर रेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)