नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम हुए हैं. कई मुद्दों पर बीजेपी की आलोचना करने वाले सिन्हा ने हाथ से मलबा उठाने वालों के लिए एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कहा कि वह सत्ता के लोगों को आईना दिखाते हैं और जनहित के मुद्दों को उठाते हैं.


दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में पूर्व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अप्रिय सत्य बोलने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं अपनी लक्ष्मण रेखा जानता हूं. मैं मर्यादा और लक्ष्मण रेखा के बीच का अंतर जानता हूं. जब तक पार्टी का हिस्सा हूं इसके प्रति वफादार हूं. लेकिन जो लोग चाटुकारिता में लिप्त हैं उन्हें समझना चाहिए कि अप्रिय सत्य बोलने में कुछ भी गलत नहीं है.’’


सिन्हा ने कहा कि वह जानते हैं कि पार्टी एक व्यक्ति से अधिक महत्वपूर्ण है तथा एक देश एक पार्टी से अधिक महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम की ओर इशारा करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल की बात करता हूं क्योंकि मन की बात का पेटेंट किसी और के पास है.''





उन्होंने भाषण के अंत में कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमकर तारीफ की और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने कहा, "मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिये. दिल्ली सरकार ज़िंदाबाद, आप ज़िंदाबाद, दिल्ली ज़िंदाबाद, जय बिहार, जय हिंद." भाषण के बाद सिन्हा को बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया.


खेतान का इशारों में केजरीवाल पर निशाना, कहा- नेतृत्व को उदार मन दिखाना चाहिए


रामलीला मैदान विवाद: केजरीवाल बोले- PM का नाम अटल रख दें तब वोट मिलेंगे