पटना: बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में दिए गए पीएम मोदी के भाषणों से खुश नहीं है. दिग्गज अभिनेता और सासंद ने इस सिलसिले में पीएम मोदी के ऊपर निशाना साधा है. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार बीते दिन थम गया है. अक्सर पार्टी से अलग रूख अपनाने वाले सिन्हा ने कई ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट में मोदी को टैग किया और कहा कि प्रधानमंत्री बनने से "कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता."






सांसद ने कहा, "श्रीमान. आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. धन शक्ति के बावजूद जन शक्ति प्रबल होगी."






शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, "यद्यपि मुझे एक स्टार प्रचारक के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया जैसे बिहार, यूपी से लेकर गुजरात जैसे राज्य में नहीं किया गया. कारण हम सभी को पता है, मैं नम्रतापूर्वक एक पुराने मित्र, शुभचिंतक और पार्टी समर्थक के तौर पर सुझाव देता हूं. हमें सीमा पार नहीं करनी चाहिए. हमें निजी नहीं होना चाहिए. मर्यादा बनाए रखते हुए मुद्दों को रखना चाहिए. माननीय प्रधानमंत्री की मर्यादा और गरिमा बरकरार रहनी चाहिए."