तरण तारण: शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की पंजाब के तरण तारण जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने बलविंदर सिं पर उस समय हमला किया जब वह भीखीविंड गांव में अपने घर से लगे दफ्तर में थे. आरोपी मौके से फरार हो गये. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है


बलविंदर सिंह (62) कई साल तक राज्य में आतंकवाद के खिलाफ बहादुरी से लड़ते रहे और आतंकवादियों ने पहले भी कई बार उन पर हमले किये थे.


सिंह के भाई रंजीत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने तरण तारण पुलिस की सिफारिश पर एक साल पहले उनका सुरक्षा घेरा वापस ले लिया था. उनका पूरा परिवार आतंकवादियों के निशाने पर रहा है. रक्षा मंत्रालय ने 1993 में सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. उनकी बहादुरी पर अनेक वृत्तचित्र बनाये जा चुके हैं.