मुंबई: शीना बोरा हत्या मामले के आरोपी पीटर मुखर्जी को चार साल ऑर्थर रोड जेल में बिताने के बाद आज रिहा कर दिया गया. बंबई हाई कोर्ट की ओर से पूर्व मीडिया उद्योगपति को हत्या मामले में दी गई जमानत पर लगी छह हफ्ते की रोक की अवधि गुरुवार को खत्म होने और सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट का रुख न करने के बाद मुखर्जी की रिहाई हुई है.


सीबीआई के न्यायालय में अपील दायर न करने से मुखर्जी की रिहाई में आ रही बड़ी बाधा दूर हो गई है. हत्या मामले में मुखर्जी (64) को 19 नवंबर 2015 को गिरफ्तार किया गया था.


सीबीआई ने उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और चालक श्यामवर राय के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के कुछ घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया था. हत्या मामले की जांच बाद में महाराष्ट्र सरकार ने जांच को सीबीआई को सौंप दिया था.