'घर का खाना और दवाएं ले सकेगा शीजान', कोर्ट ने दी अनुमति, 2 जनवरी तक उसके बाल भी नहीं काटे जाएंगे
Sheezan Khan jail updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान को मुंबई की वसई कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Tunisha Sharma Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) को कोर्ट ने आज कुछ राहत दे दी. कोर्ट में कहा गया है कि शीजान को घर का खाना दिया जा सकेगा. साथ ही वहीं उसे दवाएं भी पहुंचाई जा सकेंगी. उसका परिवार और वकील उससे जेल मैन्युल के हिसाब से मुलाकात कर सकते हैं. शीजान खान को शनिवार (31 दिसंबर) को मुंबई (Mumbai) की कोर्ट में पेश किया गया था.
वसई कोर्ट ने शीजान की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी का आदेश दे दिया. इससे पहले कोर्ट ने 28 दिसंबर को शीजान को दो दिन यानी 30 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा था. आज उसकी मियाद खत्म हो गई थी, लिहाजा मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने कहा कि शीजान के बाल 2 जनवरी तक नहीं काटे जाएंगे. जेलर के निर्णय के बाद इस पर फैसला होगा.
जेल में घर का खाना खा सकेगा शीजान
जेल में शीजान की सुरक्षा और काउंसलिंग जेल मैन्युल के मुताबिक होगी. खबर यह भी आई कि जब पुलिस ने शीजान की कोर्ट में पेशी कराई तो वहां बताया गया कि शीजान अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड नहीं बता रहा था. उसके गूगल अकाउंट में फोटो, डॉक्यूमेंट, अन्य मेल ID जैसी चीजें है जिसकी पुलिस को जांच करनी है. शीजान कह रहा था कि उसे अपना पासवर्ड याद नहीं है.
'तुनिषा से हुई थी तीखी बहस'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या से पहले शीजान से मिली थी. तब दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों की बहस का एक CCTV फुटेज पुलिस को मिला है, जो तुनिषा की मौत से कुछ समय पहले का है. आत्महत्या की घटना के बाद अब तक इस पूरे मामले में 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. जिनमें तुनिषा की मां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
शीजान अच्छे से जानता था तुनिषा की मेडिकल कंडीशन! व्हाट्सएप चैट्स ने खोले कई गहरे राज