नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं. इस बार उनके पिता ने ही शेहला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शेहला देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है.
दरअसल, शेहला रशीद के पिता ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि उनकी बेटी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटियों और पत्नी से जान का खतरा होने का आरोप भी लगाया है.
पिता ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि शेहला को विदेश से तीन करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. कारोबारी जहूर अमहद शाह वटाली ने शेहला को जेकेपीएम पार्टी में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था. हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब शेहला किसी विवाद में पड़ी हों. इससे पहले भी शेहला कई बार विवादों में रह चुकी हैं.
शेहला रशीद का विवादों से पुराना नाता
अनुच्छेद 370
जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर भी शेहला रशीद विवादों में रह चुकी हैं. शेहला रशीद जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर भी वो कई बार बयान दे चुकी हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध किया था.
राजद्रोह का केस
शेहला रशीद ने अगस्त 2019 में भारतीय सेना पर कई आरोप लगाए थे. शेहला ने कहा था कि सेना कश्मीरियों पर अत्याचार कर रही है. इसके बाद भी शेहला विवादों में घिर गई थीं. हालांकि सेना ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. वहीं शेहला के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज किया गया था.
गिरफ्तारी का विरोध
शेहला जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. साल 2016 में फरवरी के महीने में जेएनयू के तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगे. उस दौरान कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं. शेहला ने गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करके भी विवाद को पैदा किया था.
राजनीति में एंट्री
शेहला राजनीति में भी एंट्री ले चुकी हैं. राजनीति में उनका आना भी किसी विवाद से कम नहीं था. राजनीति में एंट्री लेते हुए पहले शेहला नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़ी. बाद में शेहला आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए शाह फैसल की पार्टी जेकेपीएम में शामिल हुई थीं. लेकिन अब शेहला राजनीति से दूर हैं और चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं.
भारत विरोधी बयानबाजी
शेहला रशीद को कई बार भारत विरोधी बयानबाजी करते हुए भी देखा गया है. अपने भारत विरोधी बयानबाजी के कारण भी शेहला विवादों में रहती हैं.
यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर: शेहला रशीद के पिता ने DGP को लिखी चिट्ठी, बताया- जान का खतरा, शेहला का आरोपों से इनकार