Shehzad Poonawala On I.N.D.I.A: 'गठबंधन में अपना-अपना करप्शन, जनता कहेगी राम नाम सत्य है', शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर यूं साधा निशाना
Shehzad Poonawala On I.N.D.I.A: TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के बयान का जिक्र कर BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि जल्द ही जनता गठबंधन को अलविदा कह देगी. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है.
Shehzad Poonawala On I.N.D.I.A: विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन में लगातार पड़ती फूट और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कांग्रेस पर निशाना साधने के बाद अब बीजेपी ने भी हमले तेज कर दिए हैं. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि एक तरफ जहां देशभर के लोग जय श्री राम कह रहे हैं, वहीं जल्द ही (लोकसभा चुनाव में) गठबंधन के लिए "राम नाम सत्य है" कह देंगे.
न्यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत में शहजाद पूनावाला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने इस बात पर संदेश जाहिर किया है कि कांग्रेस पूरे देश में 40 सीटें भी जीत पाएगी. इसके अलावा ममता ने राहुल गांधी को प्रवासी पक्षी कहा है.
'एक-एक कर गठबंधन के साथियों ने साथ छोड़ा'
ममता बनर्जी के बयान का जिक्र कर शहजाद पूनावाला ने कहा, 'INDI गठबंधन को एक और झटका लगा. यह विडंबना है कि एक तरफ हमने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखी. दूसरी तरफ, जब से न्याय यात्रा शुरू हुई है, तब से INDI गठबंधन का अवैध ढांचा लगातार बिखर रहा है. अब ममता दीदी ने कहा है कि राहुल गांधी एक प्रवासी पक्षी हैं और वह फोटो सेशन के लिए आते हैं. उन्होंने संदेह जाहिर किया है कि कांग्रेस के पास 40 सीटें भी (लोकसभा चुनाव में) नहीं होंगी. पंजाब में, हम AAP बनाम कांग्रेस की जंग देख रहे हैं. महाराष्ट्र में, उद्धव ठाकरे बनाम कांग्रेस की लड़ाई चल रही है. केरल में, वामपंथी कांग्रेस से लड़ रहे हैं. इस पूरे INDI गठबंधन के पास देश के लिए कोई मिशन या विजन नहीं है."
'
#WATCH | BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "One more blow to the INDI Alliance. It is ironic that one hand, we saw the pranpratishtha of Ram Mandir. On the other hand, ever since Nyay Yatra started, the illegal structure of INDI Alliance is constantly being… pic.twitter.com/Fw5Rr3s4FQ
— ANI (@ANI) February 3, 2024
गठबंधन में है अपना-अपना भ्रष्टाचार'
शहजाद पूनावाला ने कहा है कि विपक्षी दलों के गठबंधन में केवल विरोधाभास, भ्रम, विभाजन और अपना-अपना भ्रष्टाचार और महत्वाकांक्षा है. इसलिए, हम गठबंधन में हर रोज एक नई लड़ाई उभरती हुई देख रहे हैं." बीजेपी नेता शहजाद ने कहा है, "क्या ये लोग कभी एक साथ देश चला सकते हैं? राहुल गांधी को अपनी न्याय यात्रा भूल जाना चाहिए. यह 'अलविदा यात्रा' होनी चाहिए."
'जब से राहुल गांधी ने न्याय यात्रा शुरू की, कुनबा बिखरा'
बीजेपी नेता ने कहा, 'जबसे राहुल गांधी ने न्याय यात्रा की शुरुआत की है, तब से उनका कुनबा बिखरता जा रहा है. पहले मायावती ने उनके गठबंधन को अलविदा कहा, फिर मिलिंद देवड़ा (मुंबई कांग्रेस के नेता अब शिवसेना में हैं) ने कहा. आगे ममता दीदी ने, फिर पंजाब में आप की लड़ाई, फिर नीतीश कुमार ने अलविदा कहा, बहुत जल्द, जनता कहने वाली है- राम नाम सत्य है."
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार (2 फरवरी) से केंद्र के खिलाफ कोलकाता में धरने पर बैठी हैं. यही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह प्रवासी पक्षी की तरह बंगाल में फोटोशूट करवाने आए हैं. उन्होंने कांग्रेस को हिंदी भाषा राज्यों में बीजेपी के खिलाफ मुकाबले की भी चुनौती दी है.
ये भी पढ़ें:INDIA Alliance: अब अपने ही सहयोगी ने उठाए गठबंधन पर सवाल, बोले- अब अस्तित्व में नहीं है इंडिया फ्रंट