कांग्रेस-AAP का क्या रसायन शास्त्र है, कहीं गठबंधन, कहीं एक-दूसरे को गाली, पंजाब में लोकतंत्र खत्म करने के आरोप, दिल्ली में साथ बचाने की बातें, बोले शहजाद पूनावाला
शहजाद पूनावाला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते हैं कि एक थी कांग्रेस और केंद्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लेते हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और आदमी पार्टी (AAP) के गठबंधन को लेकर कहा कि पंजाब, बंगाल और केरल में ये एक-दूसरे को गाली देते हैं और केंद्र में आकर गठबंधन कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि ये बच्चों की कसमें खाकर कहते थे कभी कांग्रेस के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे और अब कहते हैं कि कांग्रेस के साथ गठबंधन अनिवार्य है.
एक टीवी डिबेट में बहस के दौरान उन्होंने कहा कि आप के लोग कसमें खाते थे कि कभी कांग्रेस के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे और सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की बातें करते थे. डिबेट में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुलदीप कुमार भी मौजूद थे.
शहजाद पूनावाला ने कहा, 'मैं सोच रहा हूं कि जो लोग कुछ वर्ष पहले तक कह रहे थे कि सब मिले हुए हैं. आज कह रहे हैं सबको मिलना है जी. कौन सी बात पर भरोसा करें. उस बात पर भरोसा करें कि बच्चों की सौगंध खाते हैं कि कांग्रेस से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे, सोनिया गांधी को गिरफ्तार करना है. या इस बात पर करें कि नहीं कांग्रेस के साथ अनिवार्य है गठबंधन करना.'
उन्होंने आगे कहा, 'गठबंधन करना ही है तो बता दीजिए गडकरी जी के बारे में आप आरोप लगाते थे फिर नाक रगड़कर माफी मांगी, अरुण जेटली जी से माफी मांगी, मजीठिया के लिए माफी मांगी. मेरा एक सवाल ये भी है कि पंजाब मुख्यमंत्री ने कहा कि एक थी कांग्रेस. अब ये किसी के दबाने धमकाने पर बोला है. यो पूछ लीजिए क्योंकि पंजाब में तो गठबंधन नहीं हो रहा न.'
शहजाद पूनावाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस और आप का क्या रसायन शास्त्र है. पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ, एक-दूसरे की समाप्ति चाहते हैं. दिल्ली में एक-दूसरे के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल में एक-दूसरे को गाली देते हैं. केंद्र में आकर दोस्ती करते हैं. केरल में एक-दूसरे से लड़ते हैं केंद्र में आकर दोस्ती करते हैं. एक-दूसरे पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाते हैं और दिल्ली में कहते हैं लोकतंत्र इनके सहारे बचाएंगे. पंजाब में एक थी कांग्रेस की टिप्पणी मैंने तो नहीं करवाई भगवंत मान ने कहा.'
यह भी पढ़ें:-
CM ममता के दक्षिण बंगाल का हाल: मंत्री जेल में, किसी नेता की गिरफ्तारी तो कोई भगोड़ा! कैसे दूर होगा TMC का रोड़ा