Sheikh Hasina Rashtrapati Bhavan Speech: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) का आज भारत के राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में औपचारिक और भव्य स्वागत किया गया. वह अपने चार दिवसीय दौरे के तहत कल भारत (India) पहुंची थीं. राष्ट्रपति भवन में स्वागत किए जाने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, ''हमारे बीच मित्रवत संबंध हैं. हमारा ध्यान इस तरफ है कि अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हम किस तरह का सहयोग कर सकते हैं.''


पीएम शेख हसीना ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि सभी मुद्दों पर हम दोनों देश काफी काम कर सकते हैं. हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है. मुझे लगता है कि दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके, यही हमारा मुख्य फोकस है. मुझे इस बारे में उम्मीद है कि हमारे बीच में काफी सार्थक बातचीत होगी. दोस्ती के साथ आप किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं. जिस तरह से बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में भारत ने भूमिका निभाई, भारत के लोगों के लिए हमारे मन में शुभेच्छा है, मैं आभारी हूं.''


ऐसे हुआ शेख हसीना का भव्य स्वागत


इससे पहले शेख हसीना के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों का परिचय शेख हसीना से कराया. इस मौके पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. यह संयोग ही है कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद राष्ट्रपति भवन में उनकी पहली आधिकारिक मेहमान बांग्लादेश की महिला पीएम हैं. बांग्लादेश की पीएम की अजमेर जाने की भी योजना है. 






क्यों अहम हैं भारत-बांग्लादेश संबंध?


भारत और बांग्लादेश करीब चार हजार किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं, इसलिए पड़ोसी के नातें दोनों के संबंध अहम हैं. बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है. 2021-22 में दोनों देशों के बीच 1.35 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है. रक्षा, सीमा सुरक्षा सहयोग, रेल और रोड कनेक्टिविटी को प्रगाढ़ करने को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच चर्चा चल रही है. इसके अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को लगता है कि उनके देश को रोहिग्या समस्या के बोझ से मुक्ति दिलाने में भारत मदद कर सकता है.


ये भी पढ़ें


Covid-19 Update: कोरोना को लेकर राहत की खबर, बीते 24 घंटों में 4417 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 60 हजार से कम


Cyrus Mistry की मौत के बाद सड़क दुर्घटना पर बोले नितिन गडकरी- 'कारों में पीछे बैठने वाले सोचते हैं सीट बेल्ट की जरूरत नहीं'