शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में सभी की आंखें नम, इन बड़े नेताओं ने ऐसे जताई संवेदनाएं
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया है. उनके निधन पर तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके कामों को याद किया है.
![शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में सभी की आंखें नम, इन बड़े नेताओं ने ऐसे जताई संवेदनाएं Sheila Dikshit death- Big leaders offers condolences शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में सभी की आंखें नम, इन बड़े नेताओं ने ऐसे जताई संवेदनाएं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/21150900/Sheila-Dikshit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार शाम को 81 साल की उम्र में निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जा रहा है. उनके निधन के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है. बता दें कि शीला दीक्षित लगातार तीन बार दिल्ली की सीएम रही थीं और वह वर्तमान में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष भी थीं. उन्होंने इस साल लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था हालांकि, इसमें उनकी हार हुई थी. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित तमाम बड़े नेताओं ने शोक जताया है. यहां जानें बड़े लोगों ने शीला दीक्षित के निधन पर क्या कहा है.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''शीला दीक्षित के निधन से दुखी हूं. वह काफी मिलनसार महिला थीं और दिल्ली के विकास में उनका काफी योगदान है. शीला दीक्षित के परिवार और दिल्ली के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, ''दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता शीला दीक्षित के निधन के बारे में सूचना मिलने से दुखी हूं. मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तनों का दौर था. इसके लिए उन्हें सदा याद रखा जाएगा. परिवार और सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं.''
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर सोनिया गांधी ने शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित एक नेता से अधिक उनकी अच्छी दोस्त थीं. उनके जाने से काफी कमी खलेगी. उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को एक बड़ी क्षति हुई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक बेटी खो दी है. उन्होंने कहा, ''मुझे कांग्रेस पार्टी की एक प्यारी बेटी शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्हें उन्होंने निस्वार्थ भाव से 3 टर्म सीएम के रूप में सेवा दी.''
I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2019
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से काफी दुखी हूं. मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति शांति शांति.''
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे । ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) July 20, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दीक्षित के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. केजरीवाल ने लिखा, ''शीला दीक्षित के निधन की बेहद भयानक खबर के बारे में पता चला. यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
Just now got to know about the extremely terrible news about the passing away of Mrs Sheila Dikshit ji. It is a huge loss for Delhi and her contribution will always be remembered. My heartfelt condolences to her family members. May her soul rest in peace
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर शरद यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, "वह मां जैसे स्वभाव की थीं और कोई दावा नहीं कर सकता कि उन्होंने किसी के साथ अभद्रता की हो. मैंने उनके कार्यकाल में दिल्ली को बदलते देखा है."
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती @SheilaDikshit जी के निधन की खबर बेहद दुःखद है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले तथा शोकसंतप्त परिजनों को इस दुख कि घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान हो।#ShielaDixit pic.twitter.com/J53ohESCRJ
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) July 20, 2019
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, "वह समाज के कल्याण के लिए जीवनभर समर्पित रहीं. यहां तक की जीवन के इस पड़ाव में भी वह हमेशा जनता की आवाज बनी रहीं."
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सब की मार्गदर्शक, श्रीमती शीला दीक्षित जी के दुःखद निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि व सादर नमन। एक मजबूत और सशक्त महिला नेत्री व मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली के विकास और आधुनिकीकरण के लिए किए गए आपके कार्यों के लिए समूचा देश आपको याद रखेगा। pic.twitter.com/14GYDk4LtR
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 20, 2019
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह पार्टी की सबसे बड़ी नेताओं में से एक थीं. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह राजनीति की पाठशाला थीं जिनसे हम सभी युवा नेता सीखते थे. उनके निधन से पार्टी को एक अपूर्णीय क्षति हुई है.
One of Congress Party's tallest leaders, Smt.#SheilaDikshit was an institution of learning for young leaders like me. Her demise is an irreparable loss for the nation! Rest in peace!
— Manish Tewari (@ManishTewari) July 20, 2019
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि शीला दीक्षित जी अब हमारे बीच नहीं रहीं इसका यकीन नहीं हो रहा है. वह एक मार्गदर्शक और मां समान नेता थीं. दिल्ली उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा. मैं हमेशा उनका धन्यवाद करूंगा जिस तरह उन्होंने मुझे एक युवा नेता के तौर पर बनाया.
Hard to believe-My mentor and a mother like figure to me #SheilaDikshit ji is no more.
Delhi can never forget her contribution I will always thankfully remember the way she groomed me as a young politician and granted me valuable learning experience under her guidance! OmShanti pic.twitter.com/7G6xB2UIbC — Ajay Maken (@ajaymaken) July 20, 2019
कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, शीला दीक्षित के निधन की सूचना से काफी दुखी हूं. वह काफी विनम्र स्वभाव की महिला थीं. शीला दीक्षित ने दिल्ली का काफी विकास किया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
Extremely sorry to hear about the passing away of @SheilaDikshit ji. I will always remember her as an extremely warm person. A three time Chief Minister who took DELHI to a different level of development. My deepest condolences to her family & friends.
— Sushmita Dev (@sushmitadevinc) July 20, 2019
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने शीला दीक्षित के निधन पर कहा, "कुछ दिनों पहले ही उनकी शीला दीक्षित से मुलाकात हुई थी. जीवन सही में बहुत अनिश्चित है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
हमारी की कद्दावर नेता शीला दीक्षितजी के अंतिम दर्शन @INC दफ़्तर , दिल्ली में। मेरे प्रति उनका जो प्यार/आशीर्वाद था उसे कभी नहीं भुल पाउँगा ।गुजरात के लिये शीला जी को विशेष लगाव था । मुजे कहती थी गुजरात ने अपनी बेटी मेरे घर में बहु के रूप में दी है, तो गुजरात से नाता निभाना है । pic.twitter.com/eQ3SBEIfzT
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) July 21, 2019
शीला दीक्षित के खास दोस्त रहे नटवर सिंह बोले- वह प्यार और सम्मान से करती थीं राजनीति
मोहन भागवत बोले- ‘बिना संस्कृत के भारत को पूरी तरह से जानना असंभव’ जब कपूर से दीक्षित बनीं शीला, शादी से पहले पति ने DTC बस में किया था प्रपोज दिल्ली: पूर्व सीएम शीला दीक्षित को आज आखिरी विदाई, दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कारट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)