AAP के साथ गठबंधन नहीं करना था, हमने जो किया सही किया- शीला दीक्षित
अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि हमने जो किया वह सही किया है.
नई दिल्ली:दिल्ली में बीजेपी विरोधी गठबंधन की संभावना खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कांग्रेस पर हमला किया गया. अब इसपर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि ‘हमने जो किया वह सही किया है.’ शीला दीक्षित ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘हमने जो किया वो सही किया. हमें आप के साथ गठबंधन नहीं करना था. राहुल जी ने बैठक की और सबको सुना। यह जो फैसला हुआ है वो पूरी कांग्रेस का फैसला है.’’
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में यह फैसला हुआ कि पार्टी आगामी लोकसभा में दिल्ली की सभी सात सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके बाद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और दावा किया कि ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस -बीजेपी के बीच ‘गुप्त समझौता’ है और आम आदमी पार्टी (आप) इस नापाक गठबंधन से लड़ने को तैयार है.
इससे पहले, शीला दीक्षित ने ‘वतन समाचार फोरम’ नामक संस्था की ओर से आयोजित एक संगोष्ठि में नरेंद्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर कोई सरकार आती है जो भेदभाव करती है उसे अगली बार हम नकारते हैं. यह हमारी परंपरा है। यह परंपरा बनी रहनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि इस देश में रहने वाले सभी धर्मों एवं जातियों के लोग एक हैं, उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘‘आजादी की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं ने धर्मनिरपेक्ष भारत का सपना देखा था. इसका साफ मकसद था कि सभी लोगों को बराबरी का हक मिले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज भारतवासियों को धर्म के आधार बांटने की कोशिश हो रही है. इससे कैसे निपटा जाए, हमें इस बारे में विचार करना होगा.’’
ये भी देखें